Team India: इस समय हर किसी का ध्यान विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025) और टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की ओर है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा रह चुके एक स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। तो आइए जान लेते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसने संन्यास का ऐलान किया है।
इस खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वो कोई और नहीं बल्कि कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) हैं। 37 साल के स्पिन गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल 2026 सीजन (IPL 2026 Season) से पहले क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
🚨 RETIREMENT 🚨
Karnataka’s K Gowtham has announced his retirement from cricket pic.twitter.com/BgWPtxwf7Q
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 22, 2025
साल 2021 में किया था Team India में डेब्यू
कर्नाटक के हीरो कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए डेब्यू किया था और उस दौरान उन्हें केवल एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। उस मैच में उन्होंने 49 रन देकर एक सफलता अर्जित की थी और उनके बल्ले से दो रन आए थे। हालांकि ओवरऑल फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 में उनका रिकार्ड काफी उम्दा है।
यह भी पढ़ें: पहले टीम में हुई वापसी और अब बनाए गए कप्तान, कुछ ही दिनों में ईशान किशन के करियर ने लिया यू टर्न
कुछ ऐसा है कृष्णप्पा गौतम का करियर
कृष्णप्पा गौतम ने साल 2011 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद 2012 में उन्हें फर्स्ट क्लास और 2017 में लिस्ट ए डेब्यू करने का मौका मिला। वह अंतिम फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैच साल 2023 में जबकि टी20 मैच 2024 में खेलते नजर आए थे। उसके बाद से वह क्रिकेट फील्ड से दूर चल रहे हैं।
उनके नाम एक वनडे मैच में एक विकेट। वहीं 59 फर्स्ट क्लास मैचों में 224 विकेट, 68 लिस्ट ए मैचों में 96 विकेट और 92 टी20 मैचों में 74 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 1419 रन, लिस्ट ए में 630 रन और टी20 में 734 रन बनाए हैं।