साल 2024 अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है, जिस वजह से धीरे-धीरे कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। साल 2024 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों में एक नाम भारतीय खिलाड़ी का भी जुड़ गया है और वह कोई मामूली खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुका है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने संन्यास का ऐलान कर अब बैंक में नौकरी करने जा रहा है।
इस खिलाड़ी ने किया है संन्यास का ऐलान
बता दें कि जिस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) हैं। सिद्धार्थ ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने यह फैसला आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अनसोल्ड रहने के बाद लिया है। मालूम हो कि वह 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं सिद्धार्थ कौल
ज्ञात हो कि सिद्धार्थ कौल साल 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उनकी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रही थी। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली कर रहे थे।
बताते चले कि सिद्धार्थ कौल अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने यह नौकरी हाल ही में नहीं बल्कि काफी पहले से ज्वाइन कर रखी है। जानकारी के अनुसार वह 2017 से ही एसबीआई के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि अब वह रेगुलर बेसिस पर काम करते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसा है सिद्धार्थ कौल का क्रिकेट करियर
सिद्धार्थ कौल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 6 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्हें महज 4 विकेट मिले हैं। लेकिन 88 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 297 विकेट लिए हैं। जबकि 111 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 199 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके साथ ही साथ वह 145 टी20 मैचों में 182 विकेट ले चुके हैं।