Stephen Parry Head Coach: बीते कुछ समय से इंडियन क्रिकेट में लगातार हेड कोच के बदलाव को लेकर चर्चाएं चल रही है। तमाम फैंस गौतम गंभीर को कोच पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ऐसा हुआ नहीं है, लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक टीम ने अपने कोच का बदलाव कर दिया है और नए कोच बने हैं स्टीफन पैरी (Stephen Parry), जिनकी उम्र महज 39 साल है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा माजरा।
Stephen Parry बेन हेड कोच

बता दें कि स्टीफन पैरी (Stephen Parry) को एसेक्स महिला टीम के हेड कोच नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की महिला टीम के कोच थे। साल 2020 में संन्यास लेने के बाद स्टीफन पैरी लंकाशायर महिला और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स दोनों में कोचिंग संरचनाओं का एक अहम पार्ट थे। उन्होंने महिला हंड्रेड के 2023 और 2024 सीज़न में ओरिजिनल्स की कमान संभाली थी। उनसे पहले माइकल क्लिंगर के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी दी।
अब 39 साल के पैरी का मिशन एसेक्स की किस्मत बदलना है। दरअसल, टियर 1 महिला टीम में उनका पहला सत्र काफी मुश्किल रहा था, जिसमें एंडी टेनेंट को 12 महीने से भी कम समय तक मुख्य कोच के पद से हटना पड़ा था।
कोच बनने के बाद स्टीफन पैरी ने कही ये बात
एसेक्स महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद स्टीफन पैरी (Stephen Parry) ने कहा कि वह अपने क्रिकेट करियर के इस अगले सफ़र के लिए वाकई उत्साहित हैं। उन्होंने टीम को देखा है और उन्हें लगता है कि वह अपना अनुभव यहाँ लाकर उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं, उन्हें और प्रतिस्पर्धी बना सकते हैं और कुछ ट्रॉफ़ियाँ जीतने की दिशा में काम कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि उनकी टीम वाकई रोमांचक है और इसमें विकास की बहुत गुंजाइश है। यहाँ कुछ बेहतरीन लोग हैं, साथ काम करने के लिए बहुत से लोग हैं और क्लब में एक सच्चा पारिवारिक माहौल है। पैरी ने बोला की वो अभी भी युवा हैं, सीखने के लिए उत्सुक हैं और अपने आस-पास के सभी लोगों की मदद करते हुए खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं।
स्टीफन पैरी ने कहा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा की उनका दीर्घकालिक लक्ष्य एक ऐसी टीम का निर्माण करना है, जिसमें वो सभी प्रारूपों, प्रथम टीम, अकादमी और पाथवे में प्रतिस्पर्धी हों – जिससे समग्र रूप से एसेक्स महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिले।
लंकाशायर की ओर से खेलते हुए रचा इतिहास
स्टीफन पैरी (Stephen Parry) ने अपना पूरा 13 साल का खेल करियर लंकाशायर के साथ बिताया और वो अभी भी क्लब के सबसे ज़्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने हुए हैं। उन्हें इंग्लैंड की ओर से साल 2014 में डेब्यू करने का चांस मिला। उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए कुल 2 वनडे मैचों में 4 विकेट और 5 टी20 मैचों में 3 विकेट लिए। उन्हें 2015 में आखिरी बार इस टीम के लिए खेलने का मौका मिला। उनके नाम ओवरऑल टी20 में 123 विकेट, लिस्ट ए में 116 विकेट और फर्स्ट क्लास में 58 विकेट दर्ज हैं।
FAQs
एसेक्स महिला टीम का नया हेड कोच कौन है?
यह भी पढ़ें: इस ऑलराउंडर ने कर दी भविष्यवाणी, फिसड्डी टीम को बताया T20 World Cup 2026 का चैंपियन