Lord’s Test : टीम इंडिया (Team India) इस वक़्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट मुक़ाबले और खेलने हैं. टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. जिसमें से तीन टेस्ट मुक़ाबला पहले ही हो गया है. दो टेस्ट मुक़ाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो एक में टीम को जीत मिली.
लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया महज़ 22 रन से ही मुक़ाबला हार गयी. वहीं अब इन सभी के बीच क्रिकेट जगत में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टीम ने अपने कोच को बदल डाला है. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन बना है टीम का नया कोच, महज़ 18 मैच खेलने वाले किस खिलाड़ी को सौंपी गयी ज़िम्मेदारी.
सनराइज़र्स हैदराबाद ने बदला कोच
टीम इंडिया एक और जहाँ टेस्ट मुक़ाबले के लिए इंग्लैंड में है, वहीं इसी बीच आईपीएल की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है. हैदराबाद ने अपनी कोचिंग यूनिट में महज़ 18 मुक़ाबला खेलने वाले खिलाड़ी को शामिल किया है. दरअसल हैदराबाद की टीम ने अपने बॉलिंग कोच में बदलाव किया है.
टीम ने बतौर गेंदबाज़ी कोच वरुण ऐरोन (Varun Aaron) को शामिल किया है. हैदराबाद ने सोमवार के दिन इस बात की जानकारी साझा की. बता दें वरुण एरोन ने साल 2022 तक आईपीएल का मुक़ाबला खेला है. इसके बाद उन्होंने कोई मुक़ाबला नहीं खेला अब उनकी वापसी बतौर बॉलिंग कोच हैदराबाद की टीम में हुई है.
खेला है महज़ 18 मुक़ाबले
वहीं अगर हम वरुण एरोन के करियर को देखें तो वरुण ने महज़ 18 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले ही खेले हैं. उन्होंने महज़ 9 टेस्ट और 9 एकदिवसीय मुक़ाबले खेले हैं. वरुण ने टीम इंडिया में साल 2011 में डेब्यू किया था. टेस्ट में वरुण ने 9 मुक़ाबले की 14 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 4.77 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किये.
उन्होंने 52.61 की औसत और 66.0 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी की थी. वहीं उन्होंने एकदिवसीय मुक़ाबले में 6.61 की इकॉनमी से 11 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने 38.09 की औसत से गेंदबाज़ी करी है. गेंदबाज़ी में उनका स्ट्राइक रेट 34.5 का रहा है.
कैसे रहे हैं आईपीएल में उनके आंकड़ें
अगर हम वरुण के आईपीएल करियर की बात करे तो वरुण ने 5 टीमों के साथ आईपीएल खेला है. साल 2011 में उन्होंने दिल्ली के साथ शुरुआत की थी. इसके बाद वो बेंगलुरु, पंजाब, राजस्थान और गुजरात की टीम का हिस्सा रहे थे. कुल 52 आईपीएल मैच में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 8.93 की इकॉनमी से 44 विकेट हासिल किये हैं.
आईपीएल में उनका औसत 33.65 का रहा है. वहीं उनका स्ट्राइक रेट आईपीएल में 22.5 का रहा है. उन्होंने आखिरी मुक़ाबला गुजरात की टीम से खेला है.