Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम ने ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.
ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है उसमें बोर्ड ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज तेज गेंदबाज को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह न देने का फैसला किया है.
सैंटनर की अगुवाई में किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम सेलेक्शन
साल 2017 के बाद आयोजित हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के संस्करण में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मिचेल सैंटनर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के लिए यह पहला मौका होगा जब वो अपने देश के लिए बतौर कप्तान कोई ICC टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2017) के दौरान मिचेल सैंटनर ने बतौर खिलाड़ी इंग्लैंड में हुए उस टूर्नामेंट में भाग लिया था.
मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज तेज गेंदबाज को सैंटनर ने नहीं दिया मौका
अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सेलेक्शन को देखें तो बोर्ड ने एक बैलेंस टीम स्क्वॉड का चयन किया है लेकिन बोर्ड ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए पिछले 1 दशक में सबसे बड़े मैच विनर साबित होने वाले ट्रेंट बोल्ट को टीम स्क्वॉड में मौका नहीं दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) एक बार फिर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटनर(कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरूर्के, नाथन स्मिथ, विल यंग, डैरिल मिचेल
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ड्रॉप हो सकते हैं शुभमन गिल, उनका ही ये जिगरी यार कर सकते रिप्लेस