Australia Squad For Pakistan T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान का दौरा करना है और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 29 जनवरी से 1 फरवरी तक लाहौर में खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, जबकि कुछ नए चेहरों को मौका मिला है।
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ T20 सीरीज के लिए LSG के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए कप्तानी की बागडोर मिचेल मार्श को सौंपी है, जो नियमित रूप से इस फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मार्श ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा उन्होंने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में कई धमाकेदार पारियां भी खेली हैं। मार्श के पास पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के माध्यम से टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तैयारियों को पुख्ता करने का सुनहरा मौका रहेगा।
टी20 वर्ल्ड कप में शामिल सिर्फ 10 खिलाड़ियों को पाकिस्तान (Pakistan) सीरीज के लिए मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल 10 खिलाड़ियों को ही चुना है। इन खिलड़ियों में कप्तान मिचेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा शामिल हैं। वहीं, जिन खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, वो पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सीधे श्रीलंका में टीम से जुड़ेंगे।
इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए मिला मौका
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो युवा तेज गेंदबाजों का चयन भी किया है, जिनका डेब्यू अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं हुआ है। ये दो खिलाड़ी माहली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स हैं। बियर्डमैन को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी आखिरी के तीन मुकाबलों के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी।
बियर्डमैन ने बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से 9 मैचों में 8 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.34 है। दूसरी तरफ, जैक एडवर्स भी काफी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। सिडनी सिक्सर्स के लिए उन्होंने 10 मैचों में 15 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.08 का रहा है।
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने दी प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को काफी अहम बताया। उन्होंने कहा,
“यह सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर है जो चयन के कगार पर हैं और कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए भी, जिन्हें हम पाकिस्तान में वर्ल्ड कप टीम के साथ बहुमूल्य अनुभव प्राप्त करने के लिए बहुत महत्व देते हैं। इनमें से कुछ पहले से ही अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जैसे महली बियर्डमैन जो कई बार टीम के साथ रह चुके हैं और जैक एडवर्ड्स जो पिछले साल सिडनी में भारत के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मैच की में टीम में शामिल हुए थे।”
पाकिस्तना (Pakistan) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, माहली बियर्डमैन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, जैक एडवर्ड्स, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
FAQs
ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में किन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज कब से होना है?
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की 5 बड़ी सीरीज हार, जो लंबे समय तक दुखाएंगी सभी देशवाशियों का दिल