Posted inक्रिकेट न्यूज़

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, बुमराह के बाद 35 वर्षीय बल्लेबाज भी चोटिल, नहीं खेलेगा टूर्नामेंट!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, बुमराह के बाद 35 वर्षीय बल्लेबाज भी चोटिल, नहीं खेलेगा टूर्नामेंट! 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होनी है। जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

टीम इंडिया के स्क्वाड में चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है। लेकिन बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाना अभी भी मुश्किल माना जा रहा है। वहीं, इस बीच अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अब टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम के 35 वर्षीय को चोट लग गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, बुमराह के बाद 35 वर्षीय बल्लेबाज भी चोटिल, नहीं खेलेगा टूर्नामेंट! 2

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टीम के 35 वर्षीय स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को इंजरी हो गई है। दरअसल, मिलर को SA20 लीग में कमर में चोट लग गई। जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की। जबकि अब मिलर की चोट ज्यादा गंभीर होती है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ सकता है।

मिलर अगर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो यह अफ्रीका टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा। क्योंकि, मिलर अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

बुमराह के खेलने पर है सस्पेंस

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट लगी थी। बुमराह को बैक में चोट लगी है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया है। बुमराह का अभी स्कैन होना बाकी है। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि, बुमराह खेलेंगे या नहीं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल पाना बहुत मुश्किल है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफ्रीका टीम का स्क्वाड

तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

Also Read: अब भारत नहीं, इस विदेशी मुल्क से खेलते नज़र आएँगे युजवेंद्र चहल, चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने के बाद उठा सकते बड़ा कदम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!