IPL 2025: क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत बीते दिन केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच के साथ हो गई है। आईपीएल 2025 की शुरुआत से सभी फैंस के बीच एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इसकी शुरुआत के साथ ही एक दिग्गज कप्तान से कप्तानी छोड़ दी है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत के साथ ही अपने फैंस को झटका दे दिया है।
इस कप्तान ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान
बता दें कि जिस कप्तान ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) हैं। मालूम हो कि इंग्लैंड को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने वाली दिग्गज महिला कप्तान हीथर नाइट ने अचानक बीते दिन कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। हीथर नाइटट ने बीते दिन अचानक कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया।
इस वजह से दिया इस्तीफा
जानकारी के अनुसार हीथर नाइट ने लगातार मिल रही हार की वजह से ऐसा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली हार की वजह से ऐसा फैसला किया है। मालूम हो कि उन्होंने जॉन लुईस को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त किए जाने के तुरंत बाद कप्तानी छोड़ दी है।
कप्तान पद से इस्तीफा देने पर उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों से अपने देश की कप्तानी करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और वह अपने इस कार्यकाल को बहुत गर्व के साथ याद करेंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें टीम का नेतृत्व करने की चुनौती काफी पसंद है। लेकिन सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और अब समय आ गया है कि वह टीम में वापस जाएं और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व टीममेट बनने पर ध्यान केंद्रित करें।
साल 2010 में किया था डेब्यू
बता दें कि हीथर नाइट ने साल 2010 में इंग्लैंड की महिला टीम की ओर से डेब्यू किया था और दस साल बाद इसके तीनों फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने वाली पहली पुरुष या महिला खिलाड़ी बन गई थीं। उन्होंने अब तक इस टीम के लिए कुल 292 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने कुल 7229 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 5 शतक और 38 अर्धशतक भी निकले हैं।
सदी की महानतम खिलाड़ियों में से एक हीथर नाइट ने 2016 में इंग्लिश टीम का कार्यभार संभाला था और तब से अब तक कुल 199 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड को 2017 में विश्व कप जिताने के अलावा और दो बार अन्य आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली इंजर्ड! मिस कर सकते है CSK के खिलाफ अगला मुकाबला, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस