The team suffered a major setback before the Champions Trophy 2025, 3 dangerous fast bowlers injured, certain to be out of the tournament!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नाइन्थ एडिशन की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन साल 2017 के बाद अब किया जा रहा है, जिस वजह से लोगों के बीच इसका एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

हालांकि इसके आगाज से पहले ही दुनिया के 3 सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज चोटिल हो गए हैं और उनका 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो टूर्नामेंट से पहले ही चोटिल हो गए हैं।

Champions Trophy 2025 से पहले चोटिल हुए ये 3 खिलाड़ी

Champions Trophy 2025

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले चोटिल होने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला और सबसे बड़ा नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। मालूम हो कि बुमराह के पीठ में ऐंठन आ गई है और इसके चलते वह टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार वह करीब 2-3 महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। हालांकि अभी ऑफिसियल जानकारी मौजूद नहीं है।

पैट कमिंस (Pat Cummins)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले चोटिल हो गए हैं। कमिंस को एंकल इंजरी हुई है और इसके चलते वह टूर्नामेंट मिस भी कर सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उनमें वह मौजूद हैं। ऐसे में अभी देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह खेलते दिखाई देंगे या फिर नहीं और अगर वह नहीं खेलेंगे तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बड़ा झटका होगा।

एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले चोटिल होने वाले खिलाड़ियों में अगला नाम साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे का है। मालूम हो कि एनरिक नॉर्टजे को बैक इंजरी हुई है और इसके चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम मुश्किलों में पहुंच गई है और जल्द ही रिप्लेसमेंट का ऐलान करने वाली है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद एक्शन में BCCI, जल्द भारत को मिलेगा नया कोच!