Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

भारत-Pakistan मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

Star Player Injured Ahead Of IND vs PAK Match: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 15 फरवरी को ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान (Pakistan) की टक्कर होनी है। इस मैच का इंतजार सभी को है। हालांकि, इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला होना है, जो सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसका एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। चलिए आपको बताते हैं यह खिलाड़ी कौन है और उसे किस तरह की इंजरी हुई।

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान (Pakistan) का स्टार खिलाड़ी हुआ इंजर्ड

भारत-Pakistan मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला 1 फरवरी को बुलवायो में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान को बुरी खबर मिली है, क्योंकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शयन इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अभ्यास सत्र के दौरान विकेटकीपिंग करते समय शयन की नाक पर गेंद लग गई और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में हिस्सा लिया था लेकिन अब चोट के कारण शयन टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। अभी तक पाकिस्तान ने मोहम्मद शयन के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी घोषणा होगी।

पाकिस्तान (Pakistan) के स्क्वाड में अन्य विकेटकीपर के रूप में हमजा जहूर भी मौजूद हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद कम ही है कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले रिप्लेसमेंट का ऐलान होगा। हालांकि, अगर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो फिर पीसीबी किसी अन्य विकेटकीपर को शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है। हमजा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अभी तक चार मैच खेले हैं और इस दौरान दो पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 रन ही बनाए।

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के लिए ये हैं समीकरण

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में सुपर सिक्स ग्रुप 2 से इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सभी चार मुकाबले जीतकर पक्की कर ली है। ऐसे में दूसरे स्थान के लिए भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच टक्कर है। हालांकि, पाकिस्तान की तुलना में भारत की स्थिति ज्यादा मजबूत है, क्योंकि उसके अंक भी ज्यादा हैं और नेट रन रेट के मामले भी वो काफी आगे हैं। भारत की टीम के 3 मैचों में 6 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +3.337 का है। वहीं, पाकिस्तान के 3 मैचों के बाद 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.484 का है।

ऐसे में अगर भारत को पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्ध जीत मिलती है तो वो ग्रुप टॉप करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं, अगर छोटे अंतर से हार मिली तो भी टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अगर उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए तो उसे भारत को 85 रन से हराना होगा। वहीं, अगर 301 का लक्ष्य मिला तो पाकिस्तान को इसे 35 ओवर के अंदर ही हासिल करना होगा। दोनों ही चीजें काफी मुश्किल हैं। इसी वजह से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अपना बेस्ट देना होगा।

FAQs

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के किस खिलाड़ी को इंजरी हो गई है?
मोहम्मद शयन
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब खेला जाना है?
1 फरवरी

यह भी पढ़ें: श्रीलंका का खिलाड़ी भी बना उन्मुक्त चंद, अपने देश को छोड़कर अब अमेरिका से खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!