Captain Injured Amid Asia Cup: एशिया कप 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। ग्रुप स्टेज के बाद, सुपर 4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है। इस राउंड का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। वहीं दूसरा मैच कल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने चिरप्रतिद्वंदी के खिलाफ 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के साथ-साथ कई इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जा रही हैं। भारत और पाकिस्तान भी अगले महीने से द्विपक्षीय सीरीज में व्यस्त नजर आएंगे। हालांकि, ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के बजाय अलग-अलग टीमों के विरुद्ध खेलेंगे। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका की 2 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे के लिए मेजबानी करनी है।
यूएई में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup) में व्यस्त पकिस्तान ने अभी तक अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है लेकिन सोमवार (22 सितंबर) को दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा करते हुए टेस्ट, वनडे और टी20 स्क्वाड का खुलासा कर दिया है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर भी है, क्योंकि उनके कप्तान टेम्बा बावुमा अभी चोट से ठीक नहीं हुए हैं। इसी वजह से बावुमा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टेम्बा बावुमा हुए बाहर
टेम्बा बावुमा की अगुआई में जून में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर WTC चैंपियन बनने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मौजूदा चक्र की शुरुआत करेगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी लेकिन वो डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं थी। पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को अपने कैप्टेन टेम्बा बावुमा की कमी महसूस होगी। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ग्रेड दो की बायीं पिंडली की चोट लग गई थी, जिससे वह अभी तक उबर ही रहे हैं।
इस साल बावुमा की यह दूसरी मैच के दौरान की चोट है, इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पारी की शुरुआत में ही उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। उस मौके पर, उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और एडेन मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की मैच विजयी साझेदारी में 66 रन बनाए। हालांकि, चोट से उबरने के बाद, वह जुलाई में जिम्बाब्वे सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
ऐसे में टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे, जो पहले भी कई मौकों पर जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। मार्करम ने पिछले साल 2 टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी और दोनों ही मैचों में टीम को जीत दिलाई थी।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड:
एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज (केवल दूसरा टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरेन
Temba Bavuma has been ruled out of South Africa’s first assignment of their World Test Championship title defence, against Pakistan, with a calf strain https://t.co/7xvaAlLiz8 pic.twitter.com/5daOugcqnI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2025
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 12-16 अक्टूबर | लाहौर |
दूसरा टेस्ट | 20-24 अक्टूबर | रावलपिंडी |
Asia Cup के फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को करना होगा कमाल
एशिया कप के सुपर 4 (Asia Cup Super 4) में भारत और बांग्लादेश ने अपने-अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। ये दोनों 2-2 अंक और पॉजिटिव नेट रन रेट के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जो बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी। उसका नेट रन रेट -0.121 है। वहीं पाकिस्तान सबसे आखिरी पर है और उसका नेट रन -0.689 है।
ऐसे में 28 सितंबर को होने वाले Asia Cup के फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को कल श्रीलंका को और फिर उसके बाद बांग्लादेश को हराना होगा। हराने के साथ-साथ पाकिस्तान को बड़े अंतर से मैच जीतने होंगे, ताकि अगर बाद में अंक बराबरी पर रहें तो बेहतर नेट रन रेट का फायदा मिल सके।
अगर एशिया कप (Asia Cup) के अपने दो शेष मैचों में पाकिस्तान का प्रदर्शन इसी तरह खराब रहा तो फिर उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी और फाइनल से पहले ही बाहर होना पड़ेगा। पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर करने के बावजूद टीम को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में आए खिलाड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
FAQs
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
पाकिस्तान ने आखिरी बार Asia Cup का टाइटल कब जीता था?
यह भी पढ़ें: Asia Cup के बीच बड़ा अपडेट, RCB से खेले प्लेयर ने संन्यास लिया वापस, अब खेलेगा ODI और टी20 दोनों फॉर्मेट