The team suffered another big blow, after Jasprit Bumrah, this bowler who took 163 international wickets was also out

Jasprit Bumrah: भारत के एक स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी के चलते पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं और अब उनके बाद एक अन्य तेज गेंदबाज भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह तेज गेंदबाज कौन है, जो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ है।

Jasprit Bumrah के बाद ये गेंदबाज हुआ बाहर

Lockie Ferguson

बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद जो तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) हैं। मालूम हो कि लॉकी फर्ग्यूसन को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और इसके चलते वह टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि अब किवी क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

न्यूज़ीलैंड ने किया लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान

मालूम हो कि लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इस वजह से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। न्यूज़ीलैंड टीम ने फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर 30 साल के काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को अपनी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।

ज्ञात ही कि काइल जैमीसन ने अब तक किवी टीम के लिए सिर्फ 45 मुकाबले खेले हैं। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी उन्दा रहा है।

कुछ ऐसा है काइल जैमीसन का रिकॉर्ड

30 वर्षीय काइल जैमीसन ने अब तक न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 45 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 61 पारियों में उन्होंने 104 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 80, वनडे में 14 और टी20 में 10 विकेट लिया है। यानी कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।

हालांकि इसके बावजूद वह लॉकी फर्ग्यूसन की कमी को पूरा नहीं कर सकते हैं। लॉकी फर्ग्यूसन के नाम 109 मैच की 108 पारियों में 163 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वनडे में 99 और टी20 में 64 विकेट लिए हैं।

कुछ ऐसा है न्यूज़ीलैंड का अपडेटेड स्क्वॉड

मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन और विल यंग।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…. चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, खेली 123 रन की ऐतिहासिक पारी