बांग्लादेश सीरीज के बीच ही सामने आई न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम, गंभीर ने इन 16 खिलाड़ियों को दिया मौका 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की जारी टेस्ट सीरीज के बीच ही टीम इंडिया (Team India) का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के ऐलान हो गया है.

बता दें कि इन दौरों के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्क्वॉड में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया है. दरअसल, भारत को आने वाले समय में 2 अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो WTC 2023-25 के लिए बहुत ही अहम होने वाली है और इसी वजह से गंभीर कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहते हैं.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

दरअसल, आने वाली दोनों टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं. वही इस समय भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं और इसी वजह से वे कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

मौजूदा समय में वे बांग्लादेश के खिलाफ भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी अगुवाई में टीम ने पहले मैच में जीत भी दर्ज की. ऐसे में रोहित की अगुवाई में ही टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली है.

बांग्लादेश सीरीज के बीच ही सामने आई न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम, गंभीर ने इन 16 खिलाड़ियों को दिया मौका 2

विराट-बुमराह सहित यह खिलाड़ी भी होंगे टीम का हिस्सा

दरअसल, अगर भारत को WTC 2023-25 का फाइनल खेलना है तो उन्हें अपने घर पर होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी और कीवी टीम को हराने का प्रयास करेगी.

Advertisment
Advertisment

इसी कड़ी में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम के साथ जोड़ा जा सकता है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया और भारत 22 नवंबर से एक-दूसरे का आमना-सामना करेगी.

इसी को ध्यान में रखते हुए गंभीर (Gautam Gambhir) एक मजबूत स्क्वाड के साथ मैदान पर उतर सकते हैं और इसमें सभी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. इससे पहले भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों संस्करण के फाइनल मुकाबले खेले हैं लेकिन वे इसे अपने नाम नहीं कर सके हैं. ऐसे में गंभीर अपनी कोचिंग में इस ट्रॉफी को जीतना चाहेंगे.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: चेन्नई टेस्ट जीत के साथ ही WTC फाइनल में भारत ने जगह की कंफर्म, अब ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम से होगा FINAL