Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम पर टूटा कहर! एक साथ 7 खिलाड़ी हुए चोटिल, पूरी ODI सीरीज से हुए बाहर

टीम पर टूटा कहर! एक साथ 7 खिलाड़ी हुए चोटिल, पूरी ODI सीरीज से हुए बाहर 1

7 players out from ODI Series: न्यूजीलैंड अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों के बीच 6 व्हाइट बॉल के मुकाबलों में टक्कर होनी है। इस दौरान 3 टी20 और 3 वनडे खेले जाने हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो गई थी और आज दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। वहीं, तीसरा मैच 23 अक्टूबर को ऑकलैंड में होगा।

टी20 सीरीज के बाद, न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए इंग्लैंड के स्क्वाड की घोषणा पहले ही हो गई थी और अब न्यूजीलैंड की टीम भी सामने आ गई है।

केन विलियमसन की New Zealand की टीम में ODI Series के लिए हुई वापसी

केन विलियमसन की New Zealand की टीम में ODI Series के लिए हुई वापसी

न्यूजीलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (ODI Series) में केन विलियमसन भी नजर आएंगे। विलियमसन 7 महीने बाद, न्यूजीलैंड के लिए कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। उन्होंने अपना आखिरी मैच 9 मार्च को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के रूप में खेला था। इस दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ विलियमसन का आकस्मिक अनुबंध है।

इस वजह से वो हर सीरीज में खेलने के लिए बाध्य नहीं हैं। इसी कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया था। हालांकि, अब विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ 26 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे।

नाथन स्मिथ की भी हुई वापसी

ऑलराउंडर नाथन स्मिथ भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। स्मिथ को जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंजरी हो गई थी इसी वजह से वो कुछ महीने के लिए मैदान से दूर थे लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे।

ये 7 खिलाड़ी इंजरी के कारण ODI Series का नहीं बन पाए हिस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के पास खिलाड़ियों को चुनने के बहुत ज्यादा विकल्प भी नहीं उपलब्ध थे, क्योंकि उसके 7 खिलाड़ी इंजरी के कारण उपलब्ध ही नहीं थे। ये खिलाड़ी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं।

इंजर्ड खिलाड़ियों में मोहम्मद अब्बास (पसलियां), फिन एलन (पैर), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), एडम मिल्ने (टखना), विल ओ’रूर्के (पीठ), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और बेन सीयर्स (हैमस्ट्रिंग) शामिल हैं।

इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए वनडे में काफी अहम हैं। हालांकि, अब ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

मिचेल सैंटनर की कप्तानी में ODI Series खेलेगी न्यूजीलैंड टीम

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर वनडे सीरीज में कमान संभालते नजर आएंगे। सैंटनर सर्जरी के कारण कुछ समय के लिए एक्शन से दूर थे लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सैंटनर ही कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार सैंटनर वनडे फॉर्मेट में नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में ही टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ ODI Series के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला वनडे 26 अक्टूबर माउंट माउंगानुई
दूसरा वनडे 29 अक्टूबर हैमिल्टन
तीसरा वनडे 1 नवंबर वेलिंग्टन

FAQs

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के कितने खिलाड़ी इंजर्ड होने कारण उपलब्ध नही थे?
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ी इंजर्ड होने कारण उपलब्ध नही थे।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ODI Series के मुकाबले भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होंगे?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ODI Series के मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें: Australia vs India, 2nd ODI MATCH PREDICTION: दोनों में से इस टीम को मिलेगी जीत, 250 रन नहीं इस बार बनेगा ये स्कोर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!