Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम, रोहित की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को मौका, उपकप्तान का नाम चौंकाने वाला

The team will go on Australia tour after 6 days, these 16 players got a chance under Rohit's captaincy, the name of the vice-captain is shocking

Rohit: अब से महज 6 दिनों के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इस दौरे के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए बोर्ड ने 16 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गई है। जबकि उपकप्तान एक ऐसे खिलाड़ी को बनाया गया है, जिसके बारे में सुन लोगों को काफी हैरानी हो रही है। तो आइए एक बार इस दौरे और इस दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान हुआ है, उस पर नजर डाल लेते हैं।

ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है टीम

nepal cricket team

बता दें कि बीते कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया की नॉर्दर्न टेरिटरी द्वारा एक एनुअल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई देश-विदेश की टीमें हिस्सा लेती हैं और इसी टूर्नामेंट के लिए नेपाल की टीम (Nepal Cricket Team) का ऐलान किया गया है। मालूम हो कि नेपाल क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के टॉप एंड 20 सीरीज के चौथे एडिशन के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरे करने वाली है।

पहली बार ले रही है टूर्नामेंट में हिस्सा

ज्ञात हो कि यह पहली बार है जब नेपाल क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही टॉप एंड टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट के लिए नेपाल की सीनियर टीम का चयन किया गया है। जबकि इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान की जो टीम दिखाई देगी, वह जूनियर टीम होने वाली है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया जब अगली बार इंग्लैंड जाएगी, तो ये 4 बड़े नाम नहीं होंगे साथ, चौथे नाम पर यकीन नहीं होगा

रोहित कुमार पौडेल और ये खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

इस सीरीज में हमें नेपाल क्रिकेट टीम को रोहित कुमार पौडेल (Rohit Paudel) लीड करते दिखाई देने वाले हैं। वहीं उपकप्तान का पद दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) संभालते नजर आएंगे। ऐसे में देखना काफी दिलचप्स रहेगा कि इसमें नेपाली टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका

टॉप एन्ड टी20 सीरीज के लिए नेपाल क्रिकेट संघ ने नेपाल क्रिकेट टीम के स्क्वाड में कप्तान रोहित कुमार पौडेल और उपकप्तान दीपेंद्र सिंह ऐरी के अलावा आसिफ शेख, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजन ढकाल, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, भीम शर्की, रूपेश सिंह, लोकेश बम और ललित नारायण राजबंशी को मौका दिया है। यह सभी खिलाड़ी काफी बेहतरीन हैं और इंटरनेशनल स्तर पर कई बार कमाल दिखा चुके हैं।

14 अगस्त से 24 अगस्त तक होगा टूर्नामेंट

बताते चलें कि यह टूर्नामेंट 14 अगस्त को शुरू होगा जबकि 24 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में नेपाल क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 15 अगस्त को खेलते नजर आएगी। नेपाली टीम नॉर्दर्न टेरिटरी स्ट्राइक के खिलाफ अपना फर्स्ट मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में हमें पाकिस्तान शाहिन्स, बांग्लादेश ए, ऑस्ट्रेलिया कैपिटल टेरिटरी कोमेट्स, होबार्ट हरिकेनस एकेडमी, मेलबर्न रेनेगेड्स एकेडमी, शिकागो किंग्समेन, पर्थ स्कॉरचर्स एकेडमी की टीम दिखाई देने वाली है।

टॉप एन्ड टी20 सीरीज के लिए नेपाल की टीम

रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी (उपकप्तान), आसिफ शेख, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजन ढकाल, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, भीम शर्की, रूपेश सिंह, लोकेश बम और ललित नारायण राजबंशी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में भारत के इन टॉप 7 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!