वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 की चैंपियन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के साथ होने जा रही सीरीज के लिए बोर्ड ने फाइनली टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 मेंबर्स स्क्वाड का ऐलान किया है और इसे लीड करने की जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी है, जो अब संन्यास के कगार पर खड़ा है।
बोर्ड ने New Zealand टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket team) को 30 जुलाई से अपने ही घर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इसी सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने फाइनली अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
इन सभी स्टार खिलाड़ियों को लीड करने की जिम्मेदारी क्रेग एर्विन (Craig Ervine) संभालने वाले हैं, जिनकी उम्र 39 साल है और वह कुछ ही समय बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
क्रेग एर्विन के शुरू हो गए हैं उल्टे दिन
दरअसल, क्रेग एर्विन की उम्र इस समय 39 साल हो गई है और समय के साथ-साथ उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आने लगेगी, जिस वजह से जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड उन्हें टीम से बाहर कर दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकती है। या क्रेग खुद ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
मालूम हो कि 39 साल के क्रेग एर्विन ने 227 इंटरनेशनल मैचों के 250 में 6890 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 160 के बेस्ट स्कोर के साथ 8 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 30.21 और स्ट्राइक रेट 70.59 का रहा है। अरविंद ने टेस्ट में 1841, वनडे में 3600 और टी20 में 1449 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे की टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, मुजाराबानी, न्यामहुरी और सीन विलियम्स। pic.twitter.com/ZoccJuAZEY
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 22, 2025
यह भी पढ़ें: हर्षित राणा की अचानक चमकी किस्मत, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बने टीम के कप्तान
इन-इन खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ होने जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम में क्रेग एर्विन की कप्तानी में ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी और सीन विलियम्स खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञात हो कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 टेस्ट मैच खेले गए हैं और इन 17 टेस्ट मैचों में से 11 में जिम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 6 मैच ड्रा रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी और सीन विलियम्स।
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 30 जुलाई – 3 अगस्त, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- दूसरा टेस्ट: 07 – 11 अगस्त, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: बदल गया टीम इंडिया का स्क्वॉड, BCCI ने नए 17 सदस्यीय दल की घोषणा की, किसान के बेटे को भी मौका