Schedule for series against West Indies: भारत में वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हुई थी। पहला मैच अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था।
अब वेस्टइंडीज (West Indies) दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेल रही है, जिसमें उसे फॉलोऑन खेलना पड़ रहा है। इस बीच उसके खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है।
West Indies के खिलाफ व्हाइट बॉल मैचों की बोर्ड ने की पुष्टि
भारत दौरे का समापन करने के बाद, वेस्टइंडीज (West Indies) को 3 वनडे और 3 ही टी20 मैच के लिए बांग्लादेश जाना होगा। इन व्हाइट बॉल मैचों का आयोजन पहले से ही तय था लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इनके वेन्यू की भी पुष्टि कर दी है। बीसीबी ने बताया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज (Bangladesh vs West Indies) ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।
वहीं टी20 सीरीज चटगांव के बीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतिउर रहमान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएगी, जिसे पहले जहूर अहमद क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू सीजन का आगाज करेगा बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम पिछले कुछ समय से लगातार एक्शन में नजर आ रही है लेकिन उसने अपने सारे मैच बाहर ही खेले हैं। हालांकि, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वो अपने घरेलू सीजन का आगाज करेगा। बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के विरुद्ध 18 से 23 अक्टूबर के बीच वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं, 27 से 31 अक्टूबर के बीच टी20 सीरीज के मैचों का आयोजन होगा।
टी20 सीरीज मेजबान और मेहमान, दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले वर्ष फरवरी में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने और अपने संयोजन पर विचार करने का अंतिम अवसर होगा।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
समय (भारतीय समयानुसार)
|
पहला वनडे | 18 अक्टूबर | ढाका | दोपहर 1 बजे |
दूसरा वनडे | 21 अक्टूबर | ढाका | दोपहर 1 बजे |
तीसरा वनडे | 23 अक्टूबर | ढाका | दोपहर 1 बजे |
पहला टी20 | 27 अक्टूबर | चटगांव | शाम 5:30 बजे |
दूसरा टी20 | 29 अक्टूबर | चटगांव | शाम 5:30 बजे |
तीसरा टी20 | 31 अक्टूबर | चटगांव | शाम 5:30 बजे |
अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने में व्यस्त है Bangladesh
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम यूएई में अपना जौहर दिखा रही है, जहां उसकी टक्कर अफगानिस्तान से हो रही है। दोनों के बीच 2 से 5 अक्टूबर के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें बांग्लादेश का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा और उसने अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की।
हालांकि, वनडे सीरीज में बांग्लादेश का हाल खराब नजर आ रहा है। बांग्लादेश ने पहले दो मैच में हार का सामना करने की वजह से सीरीज गंवा दी है। अभी एक मैच खेला जाना बाकी है लेकिन अफगानिस्तान के पास 2-0 की अजेय बढ़त है। 11 अक्टूबर को खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
191 के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 109 रन बनाकर ढेर हो गई और 81 रन से मैच हारने के साथ ही सीरीज भी गंवा दी। अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम अपनी इज्जत बचाने का प्रयास करेगी। तीसरा मैच 14 अक्टूबर को खेला जाना है।