tri-series: अफ़ग़ानिस्तान और यूएई की टीम इस साल एशिया कप के पहले ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी. इस ट्राई सीरीज के लिए बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. इस ट्राई सीरीज (tri-series) को एशिया कप के(Asia Cup) पहले तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
जिसकी वजह से भाग लेने वाली टीमें अभी से ही तैयारी में जुट गयी है ताकि इस तरी सीरीज को अपने नाम कर लिया है. तो चलिए जानते हैं कि इस ट्राई सीरीज में यूएई और अफ़ग़ानिस्तान के साथ कौन सी टीम हिस्सा लेगी और कितने मैच खेले जायेंगे.
अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई खेलेंगी tri-series
आपको बता दें, अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) और यूएई (UAE) के साथ इस सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम भी हिस्सा लेगी. इस ट्राई सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होनी है. ये ट्राई सीरीज (tri-series) इन तीनों टीमें के लिए काफी अहम है.
क्योंकि इसके बाद ही एशिया कप (Asia Cup) खेला जाना है. एशिया कप का आयोजन दुबई में ही होना है इसलिए तीनों टीमें कंडीशन में अच्छे से ढल सकें, इसलिए ट्राई सीरीज में भाग ले रही है. एशिया कप की अच्छे से तैयारी हो सकें जिसके लिए तीनों देश इस ट्राई सीरीज खेलने के लिए माने है.
7 सितम्बर को खेला जायेगा tri-series का फाइनल
इस ट्राई सीरीज में सभी टीमें आपसे में 2-2 खेलेंगी. ट्राई सीरीज का पहले मैच अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा. जो भी दो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी. वो आपस में 7 सितम्बर को शारजाह में ख़िताब के लिए टकराएंगी. इस ट्राई सीरीज के सभी मैच शारजाह में ही खेले जायेंगे.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितम्बर से होनी है. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और यूएई एक ही ग्रुप में है जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग एक ग्रुप में है. एशिया का ख़िताब अपने नाम करने के लिए ये सभी टीमें 9 सितम्बर से आमने सामने होंगी.
ट्राई सीरीज का शेड्यूल
29 August – Afghanistan v Pakistan – 7pm local time
30 August – UAE v Pakistan – 7pm local time
1 September – UAE v Afghanistan – 7pm local time
2 September – Pakistan v Afghanistan – 7pm local time
4 September – Pakistan v UAE – 7pm local time
5 September – Afghanistan v UAE – 7pm local time
7 September – Final – 7pm local time