Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

29 अगस्त से UAE-अफ़ग़ानिस्तान से ट्राई सीरीज खेलेगी टीम, बोर्ड ने शेड्यूल का किया ऐलान

The team will play a tri-series with UAE-Afghanistan from August 29, the board announced the schedule

tri-series: अफ़ग़ानिस्तान और यूएई की टीम इस साल एशिया कप के पहले ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी. इस ट्राई सीरीज के लिए बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. इस ट्राई सीरीज (tri-series) को एशिया कप के(Asia Cup)  पहले तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

जिसकी वजह से भाग लेने वाली टीमें अभी से ही तैयारी में जुट गयी है ताकि इस तरी सीरीज को अपने नाम कर लिया है. तो चलिए जानते हैं कि इस ट्राई सीरीज में यूएई और अफ़ग़ानिस्तान के साथ कौन सी टीम हिस्सा लेगी और कितने मैच खेले जायेंगे.

अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई खेलेंगी tri-series

29 अगस्त से UAE-अफ़ग़ानिस्तान से ट्राई सीरीज खेलेगी टीम, बोर्ड ने शेड्यूल का किया ऐलान 1आपको बता दें, अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) और यूएई (UAE) के साथ इस सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम भी हिस्सा लेगी. इस ट्राई सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होनी है. ये ट्राई सीरीज (tri-series) इन तीनों टीमें के लिए काफी अहम है.

Also Read: हार्दिक (कप्तान), अय्यर, गिल, अर्शदीप, वरुण…X हैंडल पर एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

क्योंकि इसके बाद ही एशिया कप (Asia Cup) खेला जाना है. एशिया कप का आयोजन दुबई में ही होना है इसलिए तीनों टीमें कंडीशन में अच्छे से ढल सकें, इसलिए ट्राई सीरीज में भाग ले रही है. एशिया कप की अच्छे से तैयारी हो सकें जिसके लिए तीनों देश इस ट्राई सीरीज खेलने के लिए माने है.

7 सितम्बर को खेला जायेगा tri-series का फाइनल

इस ट्राई सीरीज में सभी टीमें आपसे में 2-2 खेलेंगी. ट्राई सीरीज का पहले मैच अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा. जो भी दो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी. वो आपस में 7 सितम्बर को शारजाह में ख़िताब के लिए टकराएंगी. इस ट्राई सीरीज के सभी मैच शारजाह में ही खेले जायेंगे.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितम्बर से होनी है. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और यूएई एक ही ग्रुप में है जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग एक ग्रुप में है. एशिया का ख़िताब अपने नाम करने के लिए ये सभी टीमें 9 सितम्बर से आमने सामने होंगी.

ट्राई सीरीज का शेड्यूल

29 August – Afghanistan v Pakistan – 7pm local time

30 August – UAE v Pakistan – 7pm local time

1 September – UAE v Afghanistan – 7pm local time

2 September – Pakistan v Afghanistan – 7pm local time

4 September – Pakistan v UAE – 7pm local time

5 September – Afghanistan v UAE – 7pm local time

7 September – Final – 7pm local time

319
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: 3 डेथ ओवर किंग के साथ रिजर्व में अर्जुन-वैभव को भी मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!