Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सितंबर में आयरलैंड का दौरा करेगी टीम, IPL से बैन होने वाला दिग्गज क्रिकेटर होगा कप्तान

The team will tour Ireland in September, the veteran cricketer who was banned from IPL will be the captain.

IPL  – आपको बता दे सितंबर 2025 में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर 3 मैचों की ODI सीरीज खेलने जा रही है। और यह सीरीज 17 से 21 सितंबर के बीच खेली जाएगी, जिसमें तीनों मुकाबले 2 – 2 दिन के अंतराल पर होंगे। वहीं इस दौरे की सबसे बड़ी चर्चा इस समय इंग्लैंड के नए कप्तान को लेकर हो रही है।

बता दे 26 वर्षीय इस खिलाड़ी को हाल ही में इंग्लैंड की ODI और T20 टीमों की कप्तानी सौंपी गई है, और अब उम्मीद की जा रही है कि वो आयरलैंड दौरे में कप्तान के रूप में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करेंगे। खास बात यह है कि ये खिलाडी इस समय आईपीएल (IPL) से 2 साल के लिए बैन हैं, और इसके बावजूद इंग्लैंड बोर्ड ने उन पर भरोसा जताया है। कौन है ये खिलाडी आइये जानते है। 

हैरी ब्रूक – IPL से बैन, फिर भी इंग्लैंड की कप्तानी

सितंबर में आयरलैंड का दौरा करेगी टीम, IPL से बैन होने वाला दिग्गज क्रिकेटर होगा कप्तान 1दरअसल, हैरी ब्रूक को आईपीएल (IPL) 2025 और 2026 से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दे उन्होंने 2025 की आईपीएल (IPL) नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 6.25 करोड़ में खरीदे जाने के बाद अंतिम समय पर टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। ऐसे में BCCI के नियमों के मुताबिक, कोई भी विदेशी खिलाड़ी अगर बिना चोट के आईपीएल (IPL) से हटता है, तो उस पर दो सीजन का प्रतिबंध लगाया जाता है।

Also Read – एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर्स और 5 गेंदबाजों को मिला मौका

इसी के चलते ब्रूक अब आईपीएल (IPL) 2025 और 2026 का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा ब्रूक ने खुद आईपीएल (IPL) से हटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस से माफी भी मांगी थी, लेकिन BCCI ने नियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई निर्णय लिया है। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपनी सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाकर यह दिखा दिया है कि उनके लिए ब्रूक का इंटरनेशनल प्रदर्शन और नेतृत्व कौशल अधिक मायने रखता है।

ब्रूक का नेतृत्व अनुभव और प्रदर्शन

ऐसा इसलिए क्यूंकि हैरी ब्रूक को कप्तान बनाना ECB की सक्सेशन प्लानिंग का हिस्सा था। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में इंग्लैंड की कप्तानी की थी, और इंग्लैंड लायंस की कप्तानी का भी अनुभव रखते हैं। इसके अलावा 2024 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम का नेतृत्व भी किया था।

और तो और ब्रूक अब तक 44 T20I और 26 ODI खेल चुके हैं। बता दे उनकी असली ताकत टेस्ट क्रिकेट में नजर आई है, जहां वो विश्व रैंकिंग में टॉप 2 बल्लेबाजों में शामिल हैं। साथ ही उनका नेतृत्व कौशल और बल्लेबाज़ी में आक्रामकता इंग्लैंड की नई सफेद गेंद वाली रणनीति को भी दर्शाता है।

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड ODI सीरीज – शेड्यूल

  • 1st ODI: 17 सितंबर 2025 (बुधवार), दोपहर 3:15 PM (लोकल टाइम)
  • 2nd ODI: 19 सितंबर 2025 (शुक्रवार), दोपहर 3:15 PM (लोकल टाइम)
  • 3rd ODI: 21 सितंबर 2025 (रविवार), दोपहर 3:15 PM (लोकल टाइम)

*स्थान: अभी तय नहीं (TBC)

IPL से बैन से नहीं पड़ता फर्क 

साथ ही बता दे हैरी ब्रूक का आईपीएल (IPL) से बैन होना भले ही उनके फ्रैंचाइज़ी करियर पर असर डाले, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट में उनका सितारा लगातार चमकता जा रहा है। इसके अलावा आयरलैंड दौरे पर वो कप्तान के तौर पर एक नई शुरुआत करेंगे और उनके पास यह दिखाने का सुनहरा मौका है कि वो इंग्लैंड को एक नई दिशा देने में सक्षम हैं।

जहां एक ओर आईपीएल (IPL) से बैन की पिच उनसे दूर हो चुकी है, वहीं इंटरनैशनल क्रिकेट में उनके लिए रास्ते और भी ज्यादा खुल चुके हैं।

Also Read : गिल vs जायसवाल vs संजू… आंकड़ों की मदद से समझें, एशिया कप 2025 में कौन जगह कर रहा डिजर्व

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!