BGT 2024-25: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा BGT 2024-25 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। BGT 2024-25 के लिए जल्द से जल्द टीम इंडिया उड़ान भरते हुए दिखाई देगी। लेकिन BGT 2024-25 से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही थी और उस खबर के अनुसार टीम के सलामी बल्लेबाज पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। मगर अब खबरें आई हैं कि, BGT 2024-25 के पहले मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे।
BGT 2024-25 के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेगा यह बल्लेबाज
BGT 2024-25 के लिए जब शेड्यूल का ऐलान किया गया और इसके बाद बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया। उस वक्त सोशल मीडिया पर यह खबर आई थी कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरी मर्तबा पिता बनने की वजह से BGT 2024-25 सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। लेकिन बीते दिन यानि कि, 7 अक्टूबर के दिन इनकी पत्नी जेसिका हेड ने एक बच्चे को जन्म दिया। इस खबर के बाद यह कहा जा रहा है कि, अब ट्रेविस हेड BGT 2024-25 के पहले मुकाबले के लिए टीम के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं।
भारत के खिलाफ शानदार है प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए कुल 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 42.05 की औसत से 715 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं इसके अलावा ओडीआई और टी20 में भी इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
भारतीय कप्तान के ऊपर भी बना हुआ है संशय
BGT 2024-25 के लिए भले ही मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। मगर ये सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा भी दूसरी मर्तबा पिता बनने जा रहे हैं और इसी वजह से ये सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के साथ न जुड़कर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें –अफगानिस्तान को कमजोर समझने की भूल कर रहा BCCI, टी20 सीरीज के लिए कमजोर 15 खिलाड़ियों का ऐलान! शुभमन गिल कप्तान