The team's playing 11 was announced 24 hours in advance for the Boxing Day Test, the team will enter with 2 major changes.

बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है। बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है। जिसके लिए अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर है। जिसके चलते यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया था और यह मैच ड्रा रहा था। वहीं, अब बॉक्सिंग डे टेस्ट के 24 घंटे पहले ही टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 24 घंटे पहले ही टीम की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी टीम 1

बता दें कि, 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। जबकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं।

क्योंकि, टीम के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पहले 3 टेस्ट में कोई प्रभावशाली पारी नहीं खेल पाए। जिसके चलते नाथन मैकस्वीनी को आखिरी 2 टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है।

इन 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने जोश हेज़लवुड की जगह प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को जगह दी है। जबकि सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह अब बल्लेबाज सैम कोनस्टास को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है।

सैम कोनस्टास अब मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अपना डेब्यू करेंगे। भारतीय टीम के साथ खेले गए अभ्यास मुकाबले में सैम कोनस्टास ने शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक जड़ा था। जिसके चलते अब उन्हें इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI में कुछ ऐसी दिखेगी टीम इंडिया! बुमराह करेंगे कप्तानी, तो ऋतुराज-ईशान की होगी वापसी