Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 की टॉप-4 में पहुंचने वाली टीमों का किया गया ऐलान, CSK को भी मिल गई जगह

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 शुरू हो चुका है और सभी टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबले खेल लिए हैं। इनमें से कुछ टीमों को उनकी पहली जीत मिल चुकी है तो वहीं कई टीमें अभी भी जीत का स्वाद चखने के लिए बेकरार बैठी हैं। जैसे-जैसे मैच खेले जा रहे हैं वैसे ही इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता जा रहा है और सभी टीमें खुद को टॉप-4 में बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं।

जो टीम टॉप-4 में रहेंगी वो टीमें ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी अब IPL 2025 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों की चर्चा कर रहे हैं और अब इन्हीं एक्सपर्ट्स की फेहरिस्त में नाम शामिल हो गया है पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान का।

इरफान पठान के अनुसार ये टीमें कर रही हैं IPL 2025 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई

Mumbai Indians
Mumbai Indians

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा एक बेहतरीन स्क्वाड का चयन किया गया है। चेन्नई की टीम के बारे में बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि, इस टीम के पास सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और चेन्नई की पिच पर ये स्पिनर्स मैच विनर हैं। इसके साथ ही इस टीम के पास मथिसा पथिराना जैसा बेहतरीन डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज है। इसके साथ ही टीम की बल्लेबाजी भी बेहतरीन है और टीम IPL 2025 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

मुंबई इंडियंस (MI)

IPL 2025 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में बात करते हुए भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस को चुना है। इन्होंने कहा कि, इस टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं और इसी वजह से इन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। इरफान ने ये कहा कि, ये टीम अपने घर और दूसरे मैदानों में भी मैच को जीतने की काबिलियत रखती है और इन्होंने अतीत में इस चीज को साबित भी किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB)

इरफान पठान ने IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को भी फेवरेट बताया है। इन्होंने कहा कि, अगर ये टीम सही प्लेइंग 11 का चयन करती है तो फिर इस टीम को रोक पाना किसी के भी लिए आसान नहीं होगा। इस दौरान इरफान ये भी कहा कि, इनके मिडिल ऑर्डर को जिम्मेदारी निभानी होगी और सलामी बल्लेबाजों के द्वारा दिए गए शानदार प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल भी करना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने भी IPL 2025 के लिए बेहतरीन स्क्वाड का चयन किया है। इनके पास नंबर 8 तक आक्रमक बल्लेबाज हैं और कई बेहतरीन गेदबाज़ हैं। टूर्नामेंट में अपने पहले ही मुकाबले में इन्होंने दिखाया कि, इन्हें नजरअंदाज करना सभी के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है। इरफान ने यह भी कहा है कि, अगर IPL 2025 के खिताब को दिल्ली जीत जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें – खतरनाक फॉर्म के बावजूद एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर का चयन नहीं, नंबर-3 पर खेलेगा कोच गंभीर का चहेता

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!