IPL 2025 का आग़ाज़ कुछ दिनों में होने जा रहा है. आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. वही इस आईपीएल में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें ऑक्शन में जगह नहीं मिला लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी को उनके ही सामने घुटने टेकने पड़े. आज हम आपको दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें ऑक्शन में तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने तो तबाजजों नहीं दी लेकिन जब जरूरत पड़ा तो इन्हीं के पास आना पड़ा. आईए जानते हैं कि कौन है ऐसे दो बड़े खिलाड़ी.
चेतन सकरिया को मिल मौका
दरअसल आईपीएल शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ी चोटिल हो गए जिसके कारण वो आईपीएल से बाहर हो गए. ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास दूसरे खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा था. वहीं अगर हम पहले ऐसे खिलाड़ी की बात करें जिसको आईपीएल के ऑक्शन के दौरान टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन अब उन्हें आईपीएल में शामिल कर लिया गया है, सूची में सबसे पहला नाम आता है चेतन सकरिया का.
आईपीएल ऑक्शन में चेतन अन्सोल्ड रहे थे, लेकिन अब आईपीएल में उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए हैं. कोलकाता ने उन्हें 75 लाख रुपए में अपने टीम में शामिल किया है.
वियान मुल्डर SRH में हुए शामिल
वही इस सूची में अगला नाम है वियान मुल्डर का. दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को पहले तो आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन जैसे ही इंग्लिश खिलाड़ी ब्रायडन कार्स चोटिल हो गए वैसे ही वियान मुल्डर को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम में शामिल किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने वियान मुल्डर को 75 लख रुपए में अपने टीम में शामिल किया है.
बता दे इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही चोटिल हो गए थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक करोड़ रुपए में आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था. वहीं देखने वाली बात हो गई की रिप्लेस हुए ये दो खिलाड़ी आईपीएल में कैसा परफॉर्मेंस देते हैं.