IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) का धूम धड़ाक कुछ दिनों में शुरु हो जाएगा। शनिवार से शुरु रहे आईपीएल का खिताब जीतने के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सबकी निगाहें इस बार भी अपने चहेते महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेंगी।
लीग का पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल से ठीक 3 दिन पहले एक खबर आ रही है कि एक दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है। 13 हजार रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का संन्यास लेना सबको हैरान कर रहा है।
IPL 2025 से पहले इस ऑलराउंडर ने लिया संन्यास
IPL 2025 को शुरु होने में गिनती के दिन बचे हैं। इससे पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर जोस कोब ने पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कर दिया है। जोश ने अपने 17 साल के क्रिकेट करियर के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
उन्होंने अपने करियर में कुल 13 हजार रन बनाए हैं। जोश ने साल 2007 में क्रिकेट में डेब्यू किया था। संन्यास के बाद कोब वारविकशायर में लड़कों की अकादमी का नेतृत्व करेंगे।
With more than 13,000 runs, plenty of crucial wickets & two T20 Blast titles, there’s plenty for Josh Cobb to celebrate from his brilliant career 👏
We wish him all the best as he transitions into an exciting new role with @WarwickshireCCC 🙌 pic.twitter.com/CTour0qVP1
— PCA (@PCA) March 18, 2025
2 बार फाइनल में जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
जोश कोब (Josh Cobb) ने अपने करियर में नॉर्थम्पटनशायर और वॉर्सेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व भी किया है। बता दें वह 2 बार टी20 ब्लास्ट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रह चुके हैं। साथ ही वह लीसेस्टरशायर और नॉर्थम्पटनशायर दोनों टीमों के कप्तान भी रह चुके हैं।
कोब का क्रिकेट करियर
इंग्लैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर जोश कोब ने अपने करियर में काफी क्रिकेट खेला है। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने करियर में केवल घरेलू टूर्नामेंट ही खेले हैं। कोब ने 138 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 5552 रन और 20 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट एक क्रिकेट में उन्होंने 100 मैच में 3338 और 35 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 में जोश कोब ने 210 मैच में 4262 रन और 78 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI कर रही ipl schedule में बदलाव, KKR vs LSG मुकाबले पर मंडराया कैंसिल होने का खतरा