Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान का हुआ अधिकारिक ऐलान, RCB के दिग्गज खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

The vice-captain of the team for the England series was officially announced, a veteran RCB player got the responsibility

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल इतिहास की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेल चुके हैं और इस समय भी इसमें कई धुरंधर शामिल हैं। इसी टीम के ही एक स्टार खिलाड़ी को इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज के लिए उपकप्तान पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे उपकप्तान बनाया गया है।

इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तान पद की जिम्मेदारी

alzarri joseph rcb

दरअसल, जिस खिलाड़ी को उपकप्तान पद की जिम्मेदारी मिली है वह कोई और नहीं बल्कि साल 2024 आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रह चुके अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) हैं। मालूम हो कि अल्ज़ारी जोसेफ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। उन्हें वनडे का उपकप्तान बनाया गया है।

इंग्लैंड से पहले आयरलैंड के खिलाफ दिखाएंगे जलवा

ज्ञात हो कि अल्ज़ारी जोसेफ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रंग जमाने से पहले आयरलैंड के खिलाफ रंग जमाते नजर आएंगे, क्योंकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को सबसे पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। मिशन 2027 वर्ल्ड कप के तहत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आयरलैंड टीम के साथ डबलिन में तीन वनडे मैच खेलेगी। इसका पहला मुकाबला 21 मई, दूसरा मुकाबला 23 मई और तीसरा मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।

इसके बाद इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड में होने जा रही है। इसका पहला मैच 29 मई को बर्मिंघम में दूसरा मैच 1 जून को कार्डिफ़ में और तीसरा मैच 3 जून को द ओवल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की लंबे समय बाद TEST में वापसी

साईं होप करेंगे कप्तानी

मालूम हो कि आगामी मैचों में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी इस टीम के सबसे बेहतरीन 50 ओवर बल्लेबाज साई होप (Shai Hope) निभाने वाले हैं। साई हॉप हेड कोच डैरेन सैमी के नेतृत्व में टीम को 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने में लगे हुए हैं। ज्ञात हो कि यह टीम 2023 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सकी थी।

इस वजह से इसके तमाम फैंस और खिलाड़ी काफी निराश थे। ऐसे में देखना होगा कि यह टीम अब कैसा प्रदर्शन करेगी। इस टीम के हेड कोच ने भी आने वाले मैचों को लेकर काफी कुछ कहा है। उन्होंने हाल ही में बताया है कि उनकी टीम वापस से ट्रैक पर लौट रही है और आगामी टूर्नामेंट की तैयारी में लगी हुई है।

आयरलैंड और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शेरफेन रदरफोर्ड, एविन लुईस और रोमारियो शेफर्ड।

आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे बनाम आयरलैंड: 21 मई, डबलिन
दूसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 23 मई, डबलिन
तीसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 25 मई, डबलिन

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे बनाम इंग्लैंड: 29 मई, बर्मिंघम
दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 1 जून, कार्डिफ़
तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 3 जून, द ओवल

यह भी पढ़ें: रोहित के संन्यास और कोहली के ना खेलने की खबर के बीच गंभीर ने खोज लिए इनके रिप्लेसमेंट, ये हैं वो 2 रन मशीन बल्लेबाज

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!