Posted inक्रिकेट न्यूज़

गांव के सरपंच के पति रातोंरात बना करोड़पति, 49 रूपये खर्च कर बना 3 करोड़ का मालिक

The village sarpanch's husband became a millionaire overnight, became the owner of 3 crores by spending 49 rupees

49 rupees: कहते हैं कि, ऊपरवाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है और ऐसा इस बार देखने को भी मिला है जब एक युवक की रातों रात किस्मत चमक गयी और वो करोड़पति बन गए है. पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फैंटेसी एप के यूजर काफी बढ़ गए है और बढे भी क्यों न आखिरकार इसके चलते कई लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो युवक जिसकी किस्मत चमक गयी है और वो करोड़पति बन गए है.

विक्रम ने माय इलेवन सर्किल से जीते तीन करोड़ रुपये

गांव के सरपंच के पति रातोंरात बना करोड़पति, 49 रूपये खर्च कर बना 3 करोड़ का मालिक 1

दरअसल फेंटेसी एप माय सर्किल इलेवन पर हरियाणा के करनाल के सुहाना गाँव के निवासी विक्रम की किस्मत खुल गयी है. विक्रम ने माय सर्किल इलेवन पर थार और तीन करोड़ रुपये जीते है. विक्रम ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के मैच में टीम बनायीं थी जिसके बाद उनकी मेहनत और किस्मत रंग लायी और वो रातों रात करोड़पति बन गए है.

विक्रम की जीत के बाद गाँव में है ख़ुशी का माहौल

आपको बता दें, कि विक्रम की पत्नी गांव की सरपंच है और उनके पिता मजदूरी करते है. वो किराये पर लेकर खेती का काम करते है जबकि विक्रम सीएससी सेण्टर संभालते है. विक्रम के इस जीत के बाद उनके परिवारवाले, रिश्तेदार और दोस्तों में काफी ख़ुशी है. विक्रम ने अपनी बेटी के नाम से माय सर्किल इलेवन पर आईईडी बना रखी थी. इस जीत के बाद उनके यहाँ पर लोग बधाई देने के लिए पहुँच रहे है. यहीं नहीं उन्होंने इसके साथ उन्होंने ड्रीम 11 पर भी दो टीमें टीम बनायीं थी जहँ पर भी वो 1-1 लाख रुपये जीतने में सफल हुए है.

विक्रम का कहना गेम की न लगाए लत

विक्रम इस जीत के बाद काफी खुश नजर आ रहे है. विक्रम ने इस जीत के बाद कहा कि वो अभी इस पैसे का क्या करेंगे इसके बारे में सोचा नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी इस गेम की लत न लगाए बल्कि इसको मनोरंजन के तौर पर लें.

Also Read: IPL में 50 करोड़ रूपये लायक हैं ये खिलाड़ी, लेकिन अपनी फ्रेंचाइजी से ले रहा सिर्फ 12 करोड़ रूपये

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!