MI: IPL 2025 में मुबंई इंडियंस (MI) अब प्लेऑफ की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम ने अपनी गाड़ी जीत की पटरी पर लौटाते हुए पिछले लगातार 5 मैच में जीत दर्ज की है। लेकिन अब टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत है।
लेकिन इसी बीच मुबंई इंडियंस (MI) की एक स्टार ऑलराउंडर को तीनो फॉर्मेट में नेशनल टीम की कमान सौंप दी गई है। उस स्टार ऑलराउंडर ने एमआई के
लिए काफी योगदान दिया है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसके हाथो सौंपी गई है टीम की कमान-
MI के इस ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के जिस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) हैं। वह मुबंई इंडियंस की महिला टीम का हिस्सा हैं। नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) WPL में मुबंई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करती हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। नैट साइवर हीदर नाइट की जगह इंग्लैंड की कप्तान बनी हैं।
जानिए कप्तान बनने के बाद नैट साइवर-ब्रंट ने क्या कहा
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के बाद नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने बताया कि उन्हें इंग्लैंड महिला टीम (England Team) की कप्तान की भूमिका निभाने पर काफी गर्व है। यह उनके लिए सम्मान की बात है कि चार्लोट ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
साइवर-ब्रंट ने आगे बताया कि जब से उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू किया है वह बस अपनी टीम के जीत में हर तरीके से मदद करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम को सफलता की सीढ़ी चढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। बता दें नैट साइवर इससे टीम की उपकप्तान भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: England Test Series इस Indian player के लिए आखिरी मौका, नहीं चला तो हमेशा के लिए कर दिया जायेगा बाहर
कुछ ऐसा है नैट साइवर-ब्रंट का कप्तानी करियर
अगर नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के कप्तानी करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 12 मैचों में इंग्लिश महिला टीम की कप्तानी की है और इस दौरान उनकी टीम ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है।
अब तक वह 11 टी20 और एक वनडे मैच में कप्तानी कर चुकी हैं। इंग्लैंड महिला टीम की फुल टाइम कप्तान बनने के बाद वह अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगी। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी।
नैट साइवर-ब्रंट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बता दें नैट साइवर-ब्रंट ने अपने क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के लिए कुल 259 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 12 टेस्ट मैच, 115 वनडे मैच और 132 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः टेस्ट में 883 रन और 12 विकेट, वनडे में 3811 रन और 79 विकेट वहीं टी20 में 2789 रन और 90 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: England Test Series में आखिर बार खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर शायद कभी नहीं पहनेंगे Team India की जर्सी