Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द ही क्रिकेट फील्ड पर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ वापसी करने वाले है. इसी बीच वनडे क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने अपनी पारी में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है.
यह कारनामा आज तक विराट कोहली (Virat Kohli) या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नहीं कर पाए थे लेकिन इस खिलाड़ी ने 49 चौके और 1 छक्के की मदद से वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर पूरी लाइम लाइट अपनी तरफ अट्रैक्ट कर ली है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीफन नारो ने जड़ा तिहरा शतक
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीफन नारो (Steven Naro) ने वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड किसी इंटरनेशनल या घरेलू क्रिकेट के मुकाबले में अपने नाम नहीं किया है बल्कि स्टीफन नारो ने यह कारनामा ब्लाइंड क्रिकेट में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेलते हुए अपने नाम किया है.
स्टीफन नारो (Steven Naro) ने 14 जून 2022 को हुए एक वनडे मुकाबले में 140 गेंदों पर 309 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के बाद वो एकमात्र खिलाड़ी बन गए है जिनके नाम वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है.
Steffan Nero breaks the world record for the highest individual score in Blind Cricket with a triple century!
Steffan Nero scored 309*(140) for Australia in the Blind Cricket ODI against New Zealand.#BlindCricket pic.twitter.com/1phRFVZ8qO— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) June 14, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को दी थी 269 रनों से मात
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने स्टीवन नारो (Steven Naro) की 309 रनों की पारी की मदद से मुकाबले में खेली अपनी पारी में 541 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पारी में 272 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पाई थी और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने यह मुकाबला 269 रनों से अपने नाम किया.
स्टीवन नारो ने तोडा था पाकिस्तानी खिलाड़ी मसूद जान का रिकॉर्ड
स्टीवन नारो (Steven Naro) से पहले ब्लाइंड क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी मसूद जान ने नाम था. मसूद जान ने साल 1998 के ब्लाइंड वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 262 रनों की पारी खेली थी. स्टीवन नारो (Steven Naro) ने 309 रनों की पारी खेलकर मसूद जान ने रिकॉर्ड को अपने नाम किया.