Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जो काम कभी रोहित-विराट-धोनी की टीम ना कर सकी, वो इस TEAM ने कर दिखाया, टेस्ट फॉर्मेट की एक ही पारी में बनाए 1465 रन

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट की नंबर 1 टीम है. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में भी पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने हाल ही के समय में टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है.

आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) नहीं बल्कि एक ऐसी टीम के बारे में बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने एक ही पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1465 रन बना दिए थे. अगर आप भी उस टीम के कारनामे के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.

स्कूल क्रकेट में केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने बनाया कारनामा

Team India

स्कूल क्रिकेट में साल 2016 में आर्य गुरुकुल और केसी गांधी इंग्लिश स्कूल के बीच में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने टीम के सलामी बल्लेबाज प्रणव धनावड़े (Pranav Dhanwade) की 1009 रनों की आतिशी पारी की बदौलत टीम ने अपने पारी में खेले 94 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 1465 रन बनाए. प्रणव धनावड़े की पारी के बदौलत केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने मुक़ाबला पारी और 1382 रनों से अपने नाम किया.

Team India

 

प्रणव धनावड़े ने स्कूल क्रिकेट में रचा इतिहास

मुंबई के स्कूल क्रिकेट को कई राज्य के डिस्ट्रिक्ट से बेहतर माना जाता है. मुंबई के स्कूल क्रिकेट ने इंडियन क्रिकेट टीम को सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, मुशीर खान और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जैसे भारतीय खिलाड़ी दिए है. प्रणव धनावड़े ने केसी गाँधी इंग्लिश स्कूल से खेलते हुए मात्र 327 गेंदों पर 129 चौके और 59 छक्कों की बदौलत 308.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1009 रन बनाए. स्कूल क्रिकेट में आज भी प्रणव धनावड़े (Pranav Dhanwade) के द्वारा बनाया गया यह स्कोर सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है.

7 विकेट पर 759 रन है  टीम इंडिया का हाई स्कोर

रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India0 के हाईएस्ट टीम स्कोर की बात करें तो साल 2016 में चेन्नई के मैदान पर हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाए थे. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था. चेन्नई के इस मैदान पर हुए टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने भी टीम के लिए 199 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, कोच गंभीर इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!