Rohit-Virat For 2027 World Cup: रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जिस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने प्रदर्शन किया, उसके बाद से फैंस लगातार यही कह रहे हैं कि इन दोनों को 2027 वर्ल्ड कप के लिए फिक्स कर देना चाहिए। अब कुछ ऐसा ही बयान 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने दिया है।
कृष्णमाचारी श्रीकांत को भी लगता है कि अब 2027 वर्ल्ड कप में रोहित-विराट (Rohit-Virat) का चयन होना चाहिए और उनकी जगह को लेकर उठ रहे सवालों को बंद कर देना चाहिए। श्रीकांत का यह बयान रांची में रोहित-विराट के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद आया है।
रांची में Rohit-Virat ने दिखाई अपनी क्लास

रांची वनडे की प्लेइंग 11 में आते ही रोहित-विराट (Rohit-Virat) ने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच साथ में खेलने का रिकॉर्ड बना दिया। इसके बाद, मुकाबले में इनकी दमदार बल्लेबाजी भी देखने को मिली, जिसने इनके फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
रोहित-विराट (Rohit-Virat) ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर वो 51 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए लेकिन विराट नहीं रुके। कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा और 120 गेंदों में 135 रनों की लाजवाब पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से भारत ने 349/8 का स्कोर बनाया और दक्षिण अफ्रीका को 332 पर ऑल आउट कर मैच 17 रनों से अपने नाम किया।
रोहित-विराट (Rohit-Virat) के इस प्रदर्शन के बाद से ही फैंस के साथ-साथ काफी सारे पूर्व क्रिकेटर इन्हें 2027 वर्ल्ड कप में चुने जाने की वकालत कर रहे हैं। वहीं, अब कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी इनके ही पक्ष में बयान दिया है।
रोहित-विराट (Rohit-Virat) के बिना वर्ल्ड कप की योजनांए नहीं होगी कामयाब
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और चयनकर्ता रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित-विराट की जमकर तारीफ की है और यहां तक कह दिया कि इन दोनों के बिना 2027 वर्ल्ड कप के लिए बनाई गई योजनाएं काम नहीं करेगी। श्रीकांत ने कहा,
“रोहित-कोहली एक अलग ही स्तर पर खेल रहे हैं। इन दोनों के बिना 2027 विश्व कप की योजनांए सफल नहीं होंगी। आपको एक छोर पर रोहित और दूसरे पर विराट की ज़रूरत है। कोई सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए।”
श्रीकांत ने रांची में रोहित-विराट के बीच हुई शतकीय साझेदारी की भी तारीफ की और कहा,
“देखिए, 2013 में, कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2013 से रोहित और वह जमकर रन बनाते रहे हैं और विरोधी टीमों को धूल चटाते रहे हैं। अगर आप गौर करें, तो अगर रोहित और कोहली 20 ओवर तक बल्लेबाज़ी करते हैं, तो विरोधी टीम पूरी तरह से धराशायी हो जाती है। आज, यही हुआ। वे सचमुच बल्लेबाजी से आउट हो गए। हां, दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी वापसी की। लेकिन, उनकी साझेदारी ने उन्हें खत्म कर दिया।”
रोहित-विराट की फिटनेस के भी कायल हुए श्रीकांत
श्रीकांत ने आगे रोहित-विराट (Rohit-Virat) की फिटनेस को बीच सराहा। रोहित ने 38 वर्ष की उम्र में वजन कम कर खुद को काफी फिट कर लिया है। वहीं, 37 वर्षीय कोहली भी फिटनेस के मामले में कम नहीं हैं। श्रीकांत ने कहा,
“बात सिर्फ़ रनों की नहीं है। उन्होंने (फिटनेस पर) बहुत मेहनत की है। विराट और रोहित सिर्फ़ एक ही फ़ॉर्मेट खेल रहे हैं। सिर्फ़ एक ही फ़ॉर्मेट खेलते हुए इस तरह की मानसिकता बनाए रखना आसान नहीं होता। जहां तक मेरा सवाल है, उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। नंबर 1 और नंबर 3 की जगह पक्की हो चुकी है। हम उनके बिना नहीं जीत सकते।”
FAQs
श्रीकांत ने रोहित-विराट को लेकर क्या कहा है?
रोहित-विराट के बीच रांची वनडे में कितने रनों की साझेदारी हुई?
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट की जोड़ी ने साथ में सबसे ज्यादा 392 मैच खेलने का बनाया कीर्तिमान, तोड़ा सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड