रिसेंट कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा किस्मत चमकी है वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और वाइट बॉल के उपकप्तान शुभमन का हालिया समय में गजब का प्रमोशन हुआ है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले के मुकाबले अब हर महीने करोड़ों में कमाई कर रहे हैं, जिसे देख हर कोई हैरान है और उन्हें इंडियन क्रिकेट का दूसरा विराट कोहली (Virat Kohli) समझा जा रहा है।
एक के बाद एक हो रहा है प्रमोशन
आईपीएल 2024 से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को गुजरात टाइटंस की कप्तानी मिली। इसके बाद उन्हें 2024 में ही टीम इंडिया का टी20 में कप्तान बना दिया गया। हालांकि उस दौरान वह सिर्फ एक सीरीज के लिए कप्तान बने थे। मगर फिर थोड़े समय बाद उन्हें टी20 का उपकप्तान और वनडे का भी उपकप्तान बना दिया गया और इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले वह टेस्ट टीम के कप्तान बना दिए गए।
अब खबरें आ रही हैं कि वह वनडे क्रिकेट में उपकप्तान के बजाय कप्तान बन सकते हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए साथ-साथ उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार की वजह से ब्रांड उनकी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित हो रही हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है।
ब्रांड वैल्यू में हो रहा है इजाफा
मालूम हो कि बीते साल की तुलना में शुभमन गिल (Shubman Gill) की ब्रांड वैल्यू में करीब 30 से 40 परसेंट का इजाफा हुआ है। उनकी एंडोर्समेंट फीस में भी 25 से 50% का इजाफा हुआ है। पहले जहां हर महीने उनके पास दो से तीन ब्रांड आया करते थे। अब करीब 10 से 15 ब्रांड उन्हें रेगुलरली अप्रोच करते रहते हैं।
बताया जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लास्ट ईयर ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई करी और इस साल यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन इस समय 20 ब्रांड के साथ काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार उनकी नेटवर्क 50 करोड़ के करीब है। वह मैच फीस, बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट आदि सबसे काफी कमाई करते हैं।
🚨 UPDATE ON SHUBMAN GILL BRAND VALUE & ALL 🚨 (ET/TOI).
– Gill’s Brand Value increased 30-40%.
– His endorsement fees gone up by 25-50%.
– Now 10-15 brands reach out to him regularly.
– He earned 40 Crores from endorsement last year.
– Shubman now close to 20 Brands currently. pic.twitter.com/i2nkGrABis— Tanuj (@ImTanujSingh) August 21, 2025
नई पीढ़ी को कर रहे हैं इनफ्लुएंस
शुभमन गिल (Shubman Gill) के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। उनके पास रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज़-बेंज E350 और महिंद्रा थार भी शामिल है। यानी ओवरऑल गिल सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हैं और आने वाली पीढ़ी पर एक अलग इनफ्लुएंस डाल रहे हैं।
कुछ ऐसा है Shubman Gill का क्रिकेट करियर
25 साल का शुभमन गिल (Shubman Gill) के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह काफी बेहतरीन है। गिल ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 113 मैचों की 145 पारियों में करेक्ट 6000 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 269 रन का है। उनका औसत 46.15, स्ट्राइक रेट 79.88 का है। उनके बल्ले से 18 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान महज 7 बार ही वह जीरो पर आउट हुए हैं।
FAQs
शुभमन गिल की उम्र कितनी है?
शुभमन गिल की नेट वर्थ कितनी है?
शुभमन गिल ने कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: आखिरकार जिसका डर था वही हुआ, Asia Cup 2025 से पहले 37 वर्ष की उम्र में दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास