Posted inक्रिकेट न्यूज़

नया ODI कप्तान बनने के लिए इन 4 खिलाड़ियों के बीच IPL में चल रही जंग, इन्ही में से एक को चुनने वाले हैं कोच गंभीर

IPL

IPL: आईपीएल (IPL) में सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं। उन वह खिलाड़ी अपनी टीम को जीताने के साथ बीसीसीआई (BCCI) को भी खुश करने में लगे हुए हैं। क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि टीम में नए ओडिआई कप्तान का चयन हो सकता है।

बीसीसीआई (BCCI) नए वनडे कप्तान की तलाश में है। जिस कारण आईपेल में 4 खिलाड़ियोंके बीच वनडे कप्तान बनने के लिए जंग चल रही है। कोच गौतम गंभीर इन्हीं में किसी एक खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाएंगे।

ODI कप्तान बनने के लिए इन 4 खिलाड़ियों के बीच IPL में चल रही जंग

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

इस रेस में सबसे आगे भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पाड्या है। हार्दिक ना केवल भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हैं बल्कि वह आईपीएल में एमआई के कप्तान भी हैं। हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही धमाल मचाते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद हार्दिक पांड्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वनडे फॉर्मेट में कप्तानी पद के लिए देखा जा रहा है। इस आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर वह टीम इंडिया के कप्तान के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।

शुभमन गिल

वहीं भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भी इस रेस में बने हुए हैं। जीटी के कप्तान शुभमन गिल को भारत के नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। गिल आईपीएल में अपने प्रदर्शन और कप्तान के आधार पर बीसीसीआई को बेहत कप्तान के रूप में खूद को  पेश करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स आ रही थी बीसीसीआई गिल को वनडे टीम का अगला कप्तान बना सकती है। बता दें गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की कप्तानी में उपकप्तान भी बनाया गया था ताकि वह लीडरशिप टीम में शामिल होकर कप्तानी की बारिकियों को सीख सकें। बता दें गिल  इस सीजन 2 मैच में अभी तरक 38 और 33 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर

इस रेस में टीम इंडिया के स्टार मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी बने हुए हैं। उन्हें भी टीम का अगला कप्तान देखा जा रहा है। बता दें श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाया था। जिसके बाद घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को विजेता बनाया था। इसके  बात से साथ ही श्रेयस अय्यर आईपीएल में भी अच्छीकप्तानी के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने GT के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेली। अय्यर के इस प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई उन्हें वनडे का कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है।

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन इस लिस्ट में शुमार हैं। संजू वनडे फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं। भले ही उन्हें वनडे फॉर्मेट में ज्यादा मौका नहीं दिया गया है लेकिन संजू सैमसन को वनडे फॉर्मेट की काफी अच्छी समझ है। साथ ही वह आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक 171 मैच में कुल 4518 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: वर्तमान टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन आईपीएल में नहीं मिल रहा खेलने का मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!