संजू सैमसन (Sanju Samson): संजू सैमसन (Sanju Samson) के टैलेंट को लेकर बहुत बात की जाती थी लेकिन न उन्हें तब लगातार मौके मिलते थे और न ही वो गिने चुने मौकों का फायदा उठा पाते थे लेकिन अब जब उनको टीम मैनेजमेंट और कप्तान की तरफ से सही दिशा दिखाई गई तो उन्होंने अपने टैलेंट को प्रदर्शन में तब्दील किया है. उन्होंने पिछले 5 टी20 मैचों में 3 शतक जड़ दिए है.
जिसके बाद उनकी जगह टीम में पक्की होती हुई दिख रही है लेकिन अब बोर्ड उन्हें कैसे भी करके टीम में नहीं रखना चाहता है जिसकी वजह से वो लगातार साजिश रच रहा है ताकि वो टीम से बाहर हो जाये. यहीं नहीं बोर्ड अपनी कोशिश में भी कामयाब हो गया है और संजू को टीम से ड्राप कर दिया गया है.
विजय हज़ारे में नहीं मिली Sanju Samson को टीम में जगह
दरअसल ये मामला संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच का है. आपको बता दें, कि विजय हज़ारे ट्रॉफी की टीम में संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना गया था और केसीए ने ये बताया था कि संजू ने प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा नहीं लिया था जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था. लेकिन अब ख़बरें निकलकर आ रही है कि संजू को टीम से बाहर करने में बोर्ड का हाथ था.
कैंप में शामिल होना नहीं था जरुरी, फिर भी ड्राप हुए संजू
🚨 SANJU SAMSON WANTED TO PLAY VHT BUT KCA TURNED HIM DOWN 🚨
– Sanju Samson was ready to play Vijay Hazare Trophy, he confirms his availability as well before the first match but KCA ignored him & saying he wasn’t part of the camp. When it has come to light that camp was not… pic.twitter.com/z9hpeuAVjy
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 14, 2025
ख़बरों की मानें, तो संजू सैमसन विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार थे और उन्होंने अपनी उपलब्धता भी केसीए को दी थी लेकिन केसीए ने उसको अनदेखा करते हुए कहा कि वो प्रैक्टिस कैंप का हिस्सा नहीं थे जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी जा सकती है. लेकिन अब ये खुलासा हो रहा है कि उस प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेना अनिवार्य नहीं था. लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी से भी कट सकता है संजू सैमसन का पत्ता
आपको बता दें, कि संजू के डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलने की वजह से उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलने से वंचित रह सकते है. दरअसल संजू का वनडे में प्रदर्शन अच्छा है लेकिन ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है लेकिन जब संजू ने कोई मैच ही नहीं खेला है तो सेलेक्टर्स के पास कोई सैंपल साइज ही नहीं है जिसकी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है.