Rohit Sharma: 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर मैच को 6 विकेट से अपने पाले में किया। इस मैच में रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेली। कोहली की शतकीय पारी ने टीम को 7 ओवर शेष रहते ही मैच जीता दिया।
लेकिन इसी जीत के बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबर एक बार फिर से तेज हो गई है। रिपोर्ट आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा इस दिन अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जिस कारण सब हैरान हैं।
इस दिन संन्यास का ऐलान कर सकते है Rohit Sharma
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की धूम के बीच एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबरों ने पनपना शुरु कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। इसके बाद रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं।
ESPN की जारी एक रिपोर्ट में पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा कि रोहित इस टूर्नामेंट के बाद बड़ा कदम उठा सकते हैं। वह संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि, इसके बाद अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2027 में ढ़ाई साल बाद आएगा।
2027 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे Rohit Sharma
ESPN से बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
दरअसल अगला आईसीसी टूर्नामेंट में जिसमें रोहित शर्मा हिस्सा ले सकते हैं वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 है, जिसमें कि अभी भी ढ़ाई साल है। 37 साल के रोहित उससे पहले ही अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं।
बता दें रोहित ने पहली ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। साथ ही टीम WTC फाइनल से भी बाहर हो गई है। जिस कारण अब अगला बड़ा इवेंट 2027 का वनडे वर्ल्ड कप ही होगा।
Champions Trophy के कप्तान में हो सकता है बदलाव
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का समापन 9 मार्च को होना है। इसके बाद टीम इंडिया में बहुत से बदलाव हो सकते हैं दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर है कि मैनेजमेंट टीम के लिए नए कप्तान की तलाश की खबरें आ रही हैं। इस टूर्नामेंट के बाद टीम की कमान नए हाथों में सौंपी जाएंगी। रोहित ने खुद इस बात का सुझाव दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम के नए कप्तान पर विचार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं, इस खिलाड़ी के लिए शुरू हो रही है उल्टी गिनती, गंभीर एक गलती में हमेशा के लिए कर देंगे बाहर