IPL 2025 : दुनिया कि सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बीच एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल IPL 2025 के बीच एक टीम पर बैन लगा दिया गया है. इस खबर के बाद इन टीमों को बड़ा झटका मिला है. IPL 2025 के बीच ये ऐसा मामला सामने आया है जिसने फैंस को भी बड़ा झटका दिया है.
बता दें, बैन होने वाली टीमों में एक टीम ऐसी है जो इस
टूर्नामनेट को एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने नाम कर चुकी हैं. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन सी टीम हुई है बैन और IPL 2025 के बीच क्यों लिया गया इन टीमों पर एक्शन.
IPL 2025 के दो टीमें हुई बैन

IPL 2025 के बीच बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है बोर्ड ने दो टीमों पर बैन लगा दिया है. दरअसल ये दो टीम इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं. बल्कि ये दो टीम लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले बड़ा एक्शन लिया है.
बोर्ड ने तीन बार की विजेता टीम जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स को लीग से बैन कर दिया है. बता दें दोनों ही टीमें इस लीग का आने वाले LPL 2025 का हिस्सा नहीं होंगी. गौरतलब हो की दोनों ही टीमों के मालिक ने अपने टीमों का साथ छोड़ दिया है जिसके बाद अब बोर्ड ने इन टीमों पर बैन लगा दिया है.
बोर्ड ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला
बता दें, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बताया की ये टीमों अनुबंध संबंधी दायित्वों को पूरा करने में विफल रही जिसके बाद इनपर ये एक्शन लिया गया है. हलाकि अपने जारी स्टेटमेंट में बोर्ड ने ये नहीं बताया की टीमों की विफलताएं क्या थी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि “श्रीलंका क्रिकेट और आईपीजी ग्रुप (एलपीएल के आयोजन भागीदार) लंका प्रीमियर लीग की अखंडता, मानकों और सफलता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं”
ये भी पढ़ें : RR vs MI Match Prediction Hindi: कौन फ़तेह करेगा जयपुर का किला? पहली पारी में बनेंगे इतने रन, बॉस बेबी बनाम हिटमैन में कौन मरेगा बाजी?
पहले भी बदल चुके हैं इन टीमों के मालिक
गौतलब हो की ऐसा पहली बार नहीं है जब इन टीमों के मालिक में बदलाव किया जायेगा. तीन बार की विजेता तीन जाफना किंग्स को अपना तीसरा मालिक मिलेगा तो वहीँ कोलंबो स्ट्राइकर्स को अपना चौथा मालिक मिलने जा रहा है. बता दें, जाफना की टीम ने अब तक 4 ख़िताब अपने नाम कर लिए हैं टीम की एंट्री लंका प्रीमियर लीग में एक साल बाद हुई थी. अपने खेले गए पांच सीजन में जाफना की टीम ने 4 सीजन अपने नाम किये हैं. ये बाद दर्शाता हैं कि टीम का दबदबा लंका प्रीमियर लीग में रहा है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच क्रिकेट मैदान पर छाया मातम, 34 साल के इस खिलाड़ी ने तोड़ा दम, मौत से सदमें में दुनियाभर के खिलाड़ी