BCCI: IPL के बाद भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के साथ WTC 2025-27 सत्र के लिए पहली टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई (BCCI) अगले सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर देगी। जिसमें बड़ा फेर बदल हो सकता है। इस कॉन्ट्रैक्ट में कुछ खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है वहीं कुछ खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट पदोन्नति हो सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि किन खिलाड़ियों को इसमें एंट्री मिलेगी।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री
बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक सत्र 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि बोर्ड इसके ऐलान की तैयारियो में जुटी हुई है। बता दें रिपोर्ट्स है कि इस सत्र के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वरुण चक्रवर्ती, नीतिश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा को पहली बार शामिल किया जा सकता है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने बीते साल शानदार प्रदर्शन किया था जिसके आधार पर इन्हें पहले बार इसमें जगह मिल सकती है। वरुण चक्रवर्ती ने तो चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद अहम रोल अदा किया था।
श्रेयस अय्यर की हो सकती वापसी
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की एक बार फिर से बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है। दरअसल अय्यर को पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद टीम इंडिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं अब यह होता दिखाई दे रहा है। अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
इस खिलाड़ियों की हो सकती है पदोन्नति
बता दें कॉन्ट्रैक्ट में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी इस साल पदोन्नती हो सकती है। दरअसल ग्रेड बी में शामिल अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल का अपग्रेड कर उन्हें ग्रेड ए में जगह मिल सकती है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल धमाकेदार प्रदर्शन किया है। जिस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस सीजन अपग्रेड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: स्टार्क और स्टेन नहीं, ये बॉलर बन चुका है Rohit Sharma का Nightmare, खुद किया खुलासा