चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद क्रिकेट जगत में एक बड़ा भूचाल आने वाला है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सबकी निगह अब एशिया कप जीतने पर है. लेकिन एशिया कप के मुकाबले से पहले कुछ ऐसा बड़ा होने वाला है जो बहुत कुछ बदल कर रख देगा और साथ ही पाकिस्तान का एशिया क्रिकेट में दबदबा भी बढ़ा सकता है.
दरअसल अब तक जिस कुर्सी पर जय शाह बैठे हुए थे अब उस पर पाकिस्तान का कब्जा होने जा रह है. भारतीय फैन और टीम इंडिया के लिए ये बड़ी बात होने जा रही है. आइए जाने हैं कि आखिर क्रिकेट जगत में क्या भूचाल मचने जा रहा है.
मोहसिन नक़वी होंगे नए प्रेसिडेंट
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक मीटिंग दुबई में होने वाली है. इस मीटिंग में बहुत कुछ तय होने वाला है. इस मीटिंग का असर एशिया क्रिकेट में पड़ने वाला है. बता दें कि इस मीटिंग में एशियन क्रिकेट काउंसिल का नया प्रेसिडेंट चुना जाएगा.
दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट बनने वाले हैं. खबरों की माने तो इसको लेकर दुबई में मीटिंग रखी गई है. ये मीटिंग ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद होने है. जिसमें औपचारिक तौर पर मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल का चेयरमैन चुना जाएगा.
Jay Shah ने छोड़ा है पद
बता दें अभी फिलहाल इस कुर्सी पर अंतरिम तौर पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा बैठे हुए हैं. बता दें इससे पहले इस कुर्सी पर ICC के चेयरमैन जय शाह बैठे हुए थे. जय शाह (Jay Shah) ने जनवरी साल 2021 में बतौर प्रेसिडेंट इस पद को संभाला था. जिसका टेन्योर दिसंबर 2024 में खत्म हो गया था.
हालांकि जय शाह (Jay Shah) इसके लिए दोबारा भी चुने गए थे लेकिन ICC चेयरमैन बनने के लिए उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था. बता दें दुबई में होने वाली मीटिंग में ये भी तय होगा कि एशिया कप 2025 का मुकाबले का वेन्यू क्या होने जा रहा है. बता दें एशिया कप 2025 भारत होस्ट करने वाला है. साथ ही इसमें दुबई और श्रीलंका भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट खेलने के लिए तैयार हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, गंभीर-रोहित के कोटे से 4-4 खिलाड़ी शामिल