CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब लगभग-लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस सीजन बाहर होने वाली सीएसके पहले टीम है। अब टीम का यहां से प्लेऑफ मे पहुंचना लगभग नामुमकिन है।
लेकिन यदि टीम यहां से लगातार मैच जितती है तो यह एक बार को संभव हो सकता है। लेकिन इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में मातम छा गया है। टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया। जिस कारण पूरी टीम गमगीन थी।
काली पट्टी के साथ मैदान पर उतरी CSK
कल सीएसके और एमआई (CSK vs MI) के खिलाफ मैच में एक विचित्र बात देखने को मिली। दरअसल सीएसके की टीम इस मैच में मैदान पर काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरे। जोकि सबके लिए हैरान करने वाले था। अब इसका कारण सामने आया है।
दरअसल न्यूजीलैंड और सीएसके (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी डेवॉन कॉनवे का कुछ दिन पहले निधन हो गया। जिस कारण कॉन्वे एमआई के खिलाफ मैच में मैदान पर नहीं दिखे। पूरी टीम उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए अपनी बांह पर काली पट्टी के मैदान पर उतरी थी।
Conway father is passed away, that’s why CSK player wear black belt to give him homage.
RIP#IPL25 #MIvsCSK pic.twitter.com/FByiyOi0bE— Surbhi (@Surbhi_ru) April 20, 2025
एक बार फिर MI के आगे फ्लॉप रही CSK
CSK एक बार फिर से मुंबई के आगे फ्लॉप रही है। मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल में बड़ी राइवली देखने को मिलती है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है। सीएसके के बल्लेबाज एक बार फिर से फ्लॉप रहे। टीम में रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे का ही बल्ला चला। दोनों ने अर्धशकीय पारी खेली वह भी धीमी रही। जिस कारण टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही और मुंबई ने मुकाबले को बेहद आराम से अपने नाम कर लिया। एमआई ने 177 रनों का टारगेट महज 15.4 ओवर में ही चेज कर लिया।
IPL 2025 की प्लेऑफ से बाहर हुई CSK
इस हार के बाद सीएसके (CSK) का अब इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचना लगभग-लगभग नामुमकिन हो गया है। अब सीएसके अगर एक मैच में और हारती है तो वह आधिकारिक तौर पर इस रेस से बाहर हो जाएगी।
दरअसल टीम इस सीजन 6 मैच हार चुकी है और किसी भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 7 मैच जीतने होने होते हैं और सीएसके पहले ही अपने 6 मैच हार चुकी है। यहां से टीम के लिए वापसी करना नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें: नंबर-1 का जिद्दी है ये बुढ़ा खिलाड़ी, जानता है कभी नहीं होगी Team India में वापसी, फिर भी नहीं करता संन्यास का ऐलान