ICC Champions Trophy 2025: इस समय दुबई और पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां एडिशन खेला जा रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस एडिशन का पहला सेमीफाइनल मैच आज, 4 मार्च को खेला जाएगा। वहीं इसका दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को होने जा रहा है।
हालांकि इस मैच से पहले ही एक दिग्गज गेंदबाज का निधन हो गया है, जिसके नाम 605 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह गेंदबाज कौन है, जिसका चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से पहले निधन हो गया है।
इस खिलाड़ी का हुआ निधन
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच से पहले जिस दिग्गज का निधन हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार पद्माकर शिवालकर (Padmakar Shivalkar) हैं। मालूम हो कि पद्माकर शिवालकर का देहांत बीते दिन 84 साल की उम्र में हुआ है।
डोमेस्टिक क्रिकेट में 605 विकेट हासिल करने वाले शिवालकर का जन्म 14 अप्रैल, 1940 को बम्बई (अब मुंबई), महाराष्ट्र में हुआ था और उनका स्वर्गवास भी मुंबई में ही हुआ है। उनका स्वर्गवास 03 मार्च 2025 को हुआ है।
क्रिकेट जगत में फसरा मातम
मालूम हो कि पद्माकर शिवालकर भारत के दिग्गज स्पिनर्स में शुमार हैं। उन्होंने कभी इंडिया के लिए नहीं खेला। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जो किया है वो अविश्वसनीय है। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में 605 विकेट ले रखे हैं। उन्हें साल 2017 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी मिल चुका है। ज्ञात हो कि एक बार पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उनको लेकर बात करते हुए कहा था कि उन्हें काफी अफसोस होता है कि वह उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं दिलवा सके।
पद्माकर शिवालकर को सबसे महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के वजह से टीम में मौका नहीं मिल सका था। चूंकि दोनों स्पिनर थे और बिशन सिंह शिवालकर की तुलना में ज्यादा अच्छे माने जाते थे।
कुछ ऐसा है पद्माकर शिवालकर का क्रिकेट करियर
पद्माकर शिवालकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ मुंबई की टीम के लिए खेला था। मुंबई के लिए उन्होंने 124 मैचों में 589 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 16 रन देकर 8 विकेट रहा था। उन्होंने 19.69 की औसत और 57.9 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए थे। उन्होंने 42 बार 5 विकेट हॉल और 13 बार 10 विकेट हॉल प्राप्त किया है। उनके नाम लिस्ट ए के 12 मैचों में 16 विकेट लेना का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, हर्षित राणा की वापसी, केएल राहुल बाहर