Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का करियर खतरे में है। साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच होगा। इसके बावजूद देश में इस मैच को खेले जाने पर प्रतिबंध लगा है।
हालांकि, इस बात से शाकिब के फैंस नाराज हैं लेकिन वहां की सेना किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। सेना ने खिलाड़ी को सुरक्षा कारणों से देश में ना आने की सलाह दी है।
शाकिब के आखिरी मैच पर लगा प्रतिबंध
शाकिब अल हसन अपने करियर का आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। जिसके आयोजन पर बांग्लादेश में प्रतिबंध लगाया गया है। इससे उनके फैंस में बेहद नाराजगी है। बता दें अभी कुछ दिन पहले बांग्लादेश में हुए हिंसा में शाकिब का भी नाम शामिल था। जिस कारण उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मैच का आयोजन देश के बाहर होगा।
फैंस ने किया प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच शाकिब के क्रिकेट करियर का अंतिम मुकाबला होगा तो उनके फैंस की मांग है कि यह मुकाबला बांग्लादेश में ही आयोजित हो लेकिन खिलाड़ी की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा नहीं होगा। जिस पर शाकिब के फैंस ने मीरपुर के क्रिकेट स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन किया। रविवार को कुछ लोगों ने अचानक लाठी-डंडो से हमला कर दिया था, जिसे वहां की सेना ने समय रहते काबू किया।
शाकिब पर लगा हत्या का आरोप
अभी कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में हिन्दु-मुस्लिम विवाद हुआ था। जिसे लेकर पुरा देश विरोध की आग में जल रहा था। जिस कारण देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा। उसके बाद देश पर सेना राज हो गया। दरअसल देश में हुइ इस हिंसा में 600 से ज्यादा लोगो की जान गई थी, इसमें शाकिब पर भी एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 16 सदस्यीय टीम में 11 तगड़े गेंदबाज शामिल