Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, अचानक 3 खिलाड़ियों के निधन की आई खबर, रोहित-कोहली के आँखों में भी आंसू

There is mourning in the cricket world, news of the death of 3 players came suddenly, tears in the eyes of Rohit and Kohli too

cricket: साल 2025 अभी तक सभी के लिए किसी बुरे सदमे की तरह है. इस साल कई ऐसी घटनाएं घटी है जिन्होंने सभी को काफी मायूस करके रख दिया है. हाल ही में भारत के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवां दी थी.

क्रिकेट (cricket) में भी इस साल कई खिलाड़ियों का निधन हुआ है जिससे सभी खिलाडियों की आंखें नम करके रख दी है. तो चलिए जानते हैं कि इस साल किन खिलाड़ियों का निधन हुआ है.

cricket में इन खिलाड़ियों का हुआ निधन

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, अचानक 3 खिलाड़ियों के निधन की आई खबर, रोहित-कोहली के आँखों में भी आंसू 1

पद्माकर शिवालकर- मुंबई के दिग्गज स्पिन गेंदबाज पद्माकर शिवलकर घरेलू क्रिकेट के महानतम स्पिन गेंदबाजों में से एक थे. उनका निधन 3 मार्च 2025 को मुंबई में हुआ था. वो उन खिलाड़ियों में से थे जो कभी भारत नहीं खेल पाए क्योंकि उस समय दुनिया के सबसे बेस्ट स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी टीम में खेल रहे थे.

भले ही पद्माकर ने कभी इंडिया के लिए न खेला हो लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वो मुंबई की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1965-66 से 1975- 76 तक 10 रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इस दौरान मुंबई की टीम सिर्फ एक बार ख़िताब नहीं जीत पायी थी और साल 1980-81 में फिर से ख़िताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.

पद्माकर शिवलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 124 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 19.69 की औसत और 57.9 की स्ट्राइक रेट और 2 की इकॉनमी से 589 विकेट चटकाए थे.

Also Read: हार्दिक-रहाणे-पुजारा फिर बाहर, शमी-करुण की एंट्री, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसा भारत का दल

आबिद अली- आबिद अली भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से थे जो कि पावर हीटिंग कर लेते थे और उसके साथ मीडियम पेस गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते थे. आबिद अली का देहांत इस साल 12 मार्च को हुआ था. आबिद अली ने 1967 में भारत के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में काफी प्रभावित किया था.

आबिद अली अगर कुछ सालों बाद भारत के लिए खेलना शुरू करते तो वो वनडे क्रिकेट में काफी अच्छे साबित हो सकते थे क्योंकि उनकी ताकत बाउंड्री हीटिंग के साथ विकेटों के बीच दौड़ थी, जब वो विकेटों के बीच दौड़ते थे तो लगता था कि जैसे उन्होंने स्केट्स पहन रखे हो.

आबिद अली ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 42.12 की औसत से 47 विकेट लिए थे जबकि बल्लेबाजी में 20.36 की औसत से 1018 रन भी बनाये थे. उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे भी खेले थे जिसमें उन्होंने 26.71 की औसत से 7 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी में 31.00 की औसत और 71 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाये थे.

राघवन रघुनाथ- केरल के बल्लेबाज राघवन रघुनाथ का भी इस साल 18 फरवरी को निधन हो गया है. राघवन ने केरला के लिए क्रिकेट खेला था लेकिन वो ज्यादा लम्बे समय तक टीम में नहीं खेल पाए थे.

राघवन ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 17.31 की औसत से 502 रन बनाये है.

Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आख़िरकार बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया चयन, 39 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!