Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में आया पसरा मातम, कैंसर से इस दिग्गज क्रिकेटर का निधन

Cancer

Cancer: क्रिकेट जगत में इस समय खेल से ज्यादा भारत- पाकिस्तान के बीच में चल तनाव की चर्चा है लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत को एक लगा झटका लगा है क्योंकि क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी की हाल ही में कैंसर (Cancer) जैसी जानलेवा बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया है. जिस कारण से इस समय क्रिकेट जगत में चारों ओर मातम पसर गया है. अगर आप भी जानना चाहते है कि हाल ही में किस दिग्गज क्रिकेटर की मौत हुई है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज का कैंसर से हुआ निधन

Cancer

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बॉब काउपर (Bob Cowper) का कैंसर के कारण मौत हो गया है. बॉब काउपर का कैंसर के कारण लंबे समय से मेलबर्न के हॉस्पिटल में इलाज़ चल रहा था लेकिन अंत में उनका 84 की उम्र में निधन हो गया. बॉब काउपर (Bob Cowper) के निधन के कारण अब पूरे क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जताया शौक

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बॉब काउपर (Bob Cowper) के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि

‘आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बॉब काउपर के निधन पर शोक मना रहा है। बॉब एक ​​शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट शतक बनाए, जिसमें 1966 में MCG में एक शानदार एशेज तिहरा शतक भी शामिल है। हमारी संवेदनाएँ बॉब के परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं।’

बॉब काउपर के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

बॉब काउपर (Bob Cowper) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक केवल 27 टेस्ट मैच खेले है. इन 27 टेस्ट मैचों में बॉब काउपर ने 46.84 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2061 रन बनाए है. बॉब काउपर के नाम दर्ज एक खास रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर पहला तिहरा शतक लगाया था लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से केवल 27 की उम्र में रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने अपना बिजनेस खड़ा किया था.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान का हुआ अधिकारिक ऐलान, RCB के दिग्गज खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!