दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy): 5 सितंबर से घरेलु क्रिकेट सत्र शुरू हो गया है। क्योंकि, 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेला जा रहा है। जिसमें कुल 4 टीमें खेल रही हैं। दलीप ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला समाप्त हो चुका है और पहला मैच अभी भी खेला जा रहा है। इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले गए मुकाबले में इंडिया सी ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
जबकि अभी इंडिया ए और इंडिया बी के बीच काफी काटें की टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के बीच खेल जगत के लिए बेहद ही बुरी खबर आई है। क्योंकि, एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया है। जिसके चलते कोहली और रोहित भी सदमे में हैं।
इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन
बता दें कि, दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। क्योंकि, 86 साल की उम्र में एक महान खिलाड़ी का निधन हो गया है। जिसके चलते पुरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं। यह खिलाड़ी क्रिकेट जगत का नहीं बल्कि फुटबॉल जगत का है।
दरअसल, इंग्लैंड के लिवरपूल फुटबॉल क्लब के पूर्व महान खिलाड़ी रॉन येट्स का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। इसकी जानकारी लिवरपूल क्लब ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि, रॉन येट्स ने क्लब के लिए कुल 454 मुकाबले खेले थे। जबकि उन्होंने 400 से अधिक मैचों में कप्तानी की थी।
लिवरपूल ने जताया शोक
इंग्लैंड की मशहूर फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने रॉन येट्स के निधन पर शोक जताया है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ लिखा कि,
“लिवरपूल फुटबॉल क्लब पूर्व दिग्गज कप्तान रॉन येट्स के निधन पर शोक व्यक्त करता है। इस बेहद दुखद समय में लिवरपूल फुटबॉल क्लब में सभी की संवेदनाएं रॉन येट्स की पत्नी उनके परिवार और उनके दोस्तों के साथ हैं। सम्मान के प्रतीक के रूप में आज क्लब की सभी जगहों पर झंडे आधे झुके रहेंगे।” रॉन येट्स का जन्म 1937 में हुआ था।
We are mourning the passing of our legendary former captain Ron Yeats.
The thoughts of everyone at Liverpool Football Club are with Ron’s family and friends.
— Liverpool FC (@LFC) September 7, 2024
इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला जा रहा है मुकाबला
हालांकि, अब बात करें अगर दलीप ट्रॉफी 2024 की तो अभी इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें इंडिया बी टीम हावी नजर आ रही है। क्योंकि, इंडिया बी ने दूसरी पारी में इंडिया ए के सामने 275 रनों का टारगेट रखी है। जिसके जवाब में इंडिया ए टीम अभी 82 रन ही बना पाई है और टीम के 5 विकेट गिर चुकें हैं और टीम को अभी भी 193 रनों की दरकार है।