INDIA: भारत के खेल जगत में इस समय आईपीएल (IPL) की धूम चारों तरफ देखी जा सकती है लेकिन इसी बीच भारतीय खेल जगत से एक दुखत खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स यह है कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान का आकस्मिक निधन हो गया है. जिसके बाद से भारतीय खेल जगत में मातम की लहर पसर गई है. भारत के पूर्व कप्तान जिनका हाल ही में निधन हुआ है उन्हें सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हरि दत्त कापड़ी का हुआ निधन
भारत के बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान हरि दत्त कापड़ी (Hari Dutt Kapri) का उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र की बात करें तो वो 83 साल के थे. जिनका हाल ही में रामेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। हरि दत्त कापड़ी का जन्म वर्ष 1942 में पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र के चिरियाखान गांव में हुआ था। उन्हें भारत सरकार (India Government) के द्वारा 1969 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके नेतृत्व में भारतीय बास्केटबाल टीम ने एशिया कप अपना टॉप रैंक भी हासिल किया था.
Former India basketball captain Hari Dutt Kapri passed away at his residence on Wednesday at the age of 83.
A recipient of the Arjuna Award 56 years ago, Kapri led the national team to remarkable success, improving its Asian ranking from seventh to fourth in 1969, marking a… pic.twitter.com/2rr90Q24lc
— Mid Day (@mid_day) April 11, 2025
हरि दत्त कापड़ी की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन था शानदार
हरि दत्त कापड़ी जिन्होंने भारतीय बास्केटबॉल टीम के लिए 1965 से 1978 तक कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा था. जिस कारण से उत्तराखंड सरकार ने उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा था.
यह भी पढ़े: ये हैं वो खिलाड़ी जिसने IPL में खूब काटा बवाल, लेकिन टीम इंडिया में आया तो हुआ फुस्स