Posted inक्रिकेट न्यूज़

खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी को लगा गहरा धक्का, सर से उठा पिता का साया

खिलाड़ी

खिलाड़ी : खेल जगत से एक रुला देने वाली खबर सामने आ रही है. खेल जगत के एक दिग्गज खिलाड़ी के पिता का अचानक निधन हो गया. इस खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया है. इस खिलाड़ी के पिता के निधन की खबर आने के बाद हर खिलाड़ी मायूस नज़र आ रहा है. इस खिलाड़ी के पिता के जाने के बाद हर तरफ मातम पसरा हुआ है. आइये जानते हैं की आखिर किस खिलाड़ी के सिर से पिता का साया उठ गया है.

उसैन बोल्ट के पिता का हुआ निधन

खिलाड़ी

जिस खिलाड़ी के सर से पिता का साया उठा है वो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है. दरअसल ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले उसैन बोल्ट के पिता का निधन हो गया है. बोल्ट के पिता वेलेस्ली बोल्ट की उम्र 68 वर्ष की थी. बोल्ट के पिता ने सोमवार 31 मार्च को जमैका में अंतिम सास ली. बोल्ट को बड़ा खिलाड़ी बनाने में उनके पिता का बड़ा योगदान रहा है. बोल्ट ने कई बार अपने इंटरव्यू में अपने पिता के योगदान की बात कही है. वहीं आज ये खिलाड़ी अपने पिता के साये से मेहरूम हो गया.

किराने की दुकान चलाते थे पिता

बोल्ट भले ही दुनिया के महान खिलाड़ी बन गए हो लेकिन उनके नाम और शोहरत से उनके पिता हमेशा दूर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वेलेस्ली अपनी पत्नी जेनिफर बोल्ट के साथ मिलकर जमैक में किराने की दुकान चलाते थे. बता दें उसैन बोल्ट एक समय में क्रिकेट खेलना चाहते थे. लेकिन उनके पिता ने ही उन्हें क्रिकेट न खेल दौड़ लगाने के लिए कहा था. बोल्ट के पिता ने क्रिकेट में ज़्यादा राजनीती होने के कारन उन्हें क्रिकेट से दूर रहने को कहा था.

मंत्री ने जताया दुख

बोल्ट के पिता के निधन से जमैक में मायूसी छायी हुई है. जमैक के खेल मंत्री ओलिविया ग्रेंज ने भी बोल्ट के पिता के निधन पर दुख ज़ाहिर किया है. उन्होंने कहा की वो परिवार के प्रति संवेदनाये व्यक्त करते हैं और इस मुश्किल की घड़ी में वो परिवार के साथ हैं. आगे उन्होंने कहा कि उन्हें एक अच्छे पिता की तरह याद करते हुए बोल्ट बहादुरी से इसका सामना करें.

ये भी पढ़ें : IPL के बीच खेल जगत को लगा बड़ा झटका, भारतीय दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!