IPL खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता दुनिया भर में है और इसी वजह से दुनिया का हर एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने की कोशिश में रहता है। IPL में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच ग्रुप स्टेज का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है।
इस IPL मुकाबले के दौरान एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। दरअसल बात यह है कि, इस टूर्नामेंट के बीच ही लाइव मैच में एक खिलाड़ी की हृदयगति रुकने की वजह से मृत्यु हो गई है। युवा खिलाड़ी की मौत ने सभी को बेहद ही मायूस कर दिया है।
IPLके बीच इस खिलाड़ी की हुई दर्दनाक मौत

IPL खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के बीच ही यह खबर आई है कि, लाइव मैच में हृदय गति रुकने की वजह से एक खिलाड़ी की मृत्यु हो गई है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, खिलाड़ी की मौत हिंदुस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान में हुई है। अलीम खान का युवा खिलाड़ी इस समय पाकिस्तान में डोमेस्टिक क्रिकेट का एक मैच खेल रहा था और लाइव मैच मे ही खिलाड़ी की हृदयगति रुकी और इसकी मृत्यु हो गई।
इसे भी पढ़ें – CSK के गुनहगार होंगे बाहर, एमएस धोनी IPL 2025 के बाद लेंगे कड़ा एक्शन
उठ रहे हैं व्यवस्थाओं के ऊपर सवाल
पाकिस्तान में खेले जा रहे पीसीबी चैलेंज कप के दौरान हुई अलीम खान की मौत ने कई प्रकार के सवाल खड़े किए हैं। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ समय से बीच मैच में खिलाड़ियों की मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ा है। इसी वजह से अब व्यवस्थाओं के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रह हैं। कहा जा रहा है कि, अब घरेलू स्तर के टूर्नामेंट में भी खिलाड़ियों की रूटीन मेडिकल जांच होनी चाहिए।
तमीम इकबाल को भी आया था हार्टअटैक
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तमीम इकबाल हाल ही में ढाका प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे थे और इस दौरान इन्हें लाइव मैच में सीने में दर्द महसूस हुआ था। दर्द बढ़ने के बाद इन्हें हॉस्पिटल भेजा गया था और वहाँ पर हृदयघात की पुष्टि हुई थी। हालांकि कुछ दिनों के बाद तमीम इकबाल की सेहत में सुधार हुआ था और इन्हें छुट्टी मिल गई थी।
इसे भी पढ़ें – SRH vs DC MATCH HIGHLIGHTS: बारिश ने डुबोई हैदराबाद की लुटिया, मैच रद्द के साथ प्लेऑफ से भी बाहर हुई पैट कमिंस की टीम