CSK vs MI: आईपीएल फैंस को जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतजार था वह चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) का था, जोकि रविवार को फैंस को देखने को मिला। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) हाईवोल्टेज मैच काफी रोमांच रहा। फैंस ने इस मैच का कफी लुत्फ उठाया।
लेकिन इसी बीच एक खबर बहुत तेजी से वायरल होने लगी जिससे मुंबई इंडियंस के फैंस के सिर पर चिंता की लकीर उभर गई। बता दें मैच के बीच ही एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आने लगी।
क्या चोटिल हैं Rohit Sharma?
दरअसल मैच कल के मैच के दौरान ही एक खबर बहुत तेजी से वायरल होने लगी जिसमें कहा जाने लगा कि शायद रोहित शर्मा फिट नहीं है। दरअसल जब चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाजी के लिए आई तो मुंबई के साथ रोहित फिल्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए। जोकि फैंस के बीच उलझन का कारण बना।
फैंस में उसके बाद से ही ऐसी अफवाह आनी शुरु हो गई शायद रोहित चोटिल हैं। जिस कारण वह मैदान पर नहीं आए। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि रोहित की जगह टीम में बतौर इंपैक्ट प्लेयर विग्नेश पुथुर की एंट्री कराई गई थी।
Is Rohit Sharma injured? Why is he not taking part on field during csk vs mi match?
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 23, 2025
आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड
चेन्नई के घर में चेपॉक में खेले गए CSK vs MI के मैच में न चाहते हुए भी हिटमैन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है। दरअसल इस मैच में रोहित 4 गेंदो का सामने करने के बाद शून्य पर आउट हो गए। जोकि बतौर सीनियर प्लेयर उनके लिए बेहद शर्मनाक रहा। बता दें इसके बाद रोहित के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने की सूची में शामिल हो गया है। रोहित ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के बाद सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह 258 मैच की 253 पारियों में 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
रोमांचक रहा CSK vs MI मैच
आईपीएल में अगर सबसे बड़ी राइवलरी किसी की है तो वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की है। जिसे फैेंस हमेशा देखना पसंद करते हैं। दोनो का कई बार फाइनल में आमना सामना हुआ है। बता दें रविवार को चेन्नई और मुंबई का मैच बेहद रोमांच रहा है। इस मैच में चेन्नई ने मुंबई को मात देते हुए मुकाबले को अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: संन्यास का ऐलान करना चाहता है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन BCCI चाहती अभी खेले एक और वर्ल्ड कप