ट्रेविस हेड (Travis Head): ऑस्ट्रेलिया टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर रहा था। जबकि अब 19 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शानदार बल्लेबाजी की और 2 पारियों में उन्होंने 243 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए।
जबकि ऑस्ट्रेलिया को नवंबर में भारत से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले कंगारू टीम के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बताया है कि, टीम इंडिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है।
जसप्रीत बुमराह का नहीं लिया नाम
मौजूदा समय में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। क्योंकि, उन्होंने कई सालों से इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहें हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने जसप्रीत बुमराह का सबसे खतरनाक गेंदबाज में नाम नहीं लिया है। क्योंकि, हेड ने टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है और उन्होंने अश्विन की जमकर तारीफ की है।
Travis Head ने जमकर की अश्विन की तारीफ
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहें हैं। जिसके चलते उनका ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में खौफ बना हुआ है। जबकि ट्रेविस हेड ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि,
“अश्विन के सामने बल्लेबाजी करना मुझे काफी पसंद है। रवि अश्विन हमेशा से शानदार ऑफ स्पिनर रहे हैं। अश्विन मुकाबला करने में सबसे बेस्ट हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी चुनौती भरा रहा है। वहीं, बेस्ट गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करना यकीनन मेरे लिए एक अच्छा अनुभव होता है।”
उस्मान ख्वाजा ने भी की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की और कहा कि, “रविचंद्रन अश्विन बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। वह बहुत रणनीतिक हैं। उनके पास हमेशा एक योजना होती है। वह इसका पता लगाने और खेल में आगे रहने की कोशिश करते रहते हैं। जिसका मैं सम्मान करता हूं। मैं उनके क्रिकेटिंग दिमाग का सम्मान करता हूं। अश्विन के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा लगता है और मैं चुनौती का इंतजार करता हूं।”