'उससे सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं....' धोनी-कोहली और रोहित में से कौन हैं बेस्ट कप्तान, जसप्रीत बुमराह ने बताया नाम 1

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से उस कप्तान का नाम बताया है, जो सबसे बेहतर हैं. उनकी ये प्रतिक्रिया चौंकाने वाली है.

बात दें कि बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की और एमएस धोनी और विराट कोहली तीनों की कप्तानी में खेल चुके हैं औए अब उन्होंने इन तीनों में से सबसे बेहतर कौन उसका नाम बताया है.

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की कप्तानी में की अपने करियर की शुरुआत

बुमराह ने अपने करियर की शुरुआत रोहित की कप्तानी में की थी और वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे. इस खिलाड़ी ने आज खुद को बहुत बेहतर बना लिया है और वे दुनिया के सर्वश्रेस्ठ गेंदबाज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह पदार्पण धोनी की कप्तानी में हुआ और फिर वे कोहली की अगुवाई में भी खेलते हुए दिखाई दिए.

अब इन तीनों की कप्तानी में खेलने के बाद उन्होंने इस पर अपनी राय दी है. वैसे तो भारत का सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को माना जाता है क्योंकि उन्होंने भारत को तीन वर्ल्ड कप जिताया है. हालाँकि, चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने धोनी का नाम नहीं लिया है.

Jasprit Bumrah ने इन्हें बताया सबसे बेहतर कप्तान

'उससे सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं....' धोनी-कोहली और रोहित में से कौन हैं बेस्ट कप्तान, जसप्रीत बुमराह ने बताया नाम 2

बुमराह ने मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को सबसे बेहतर कप्तान बनाया है. उन्होंने हाल ही में रोहित पर बात की और बड़ा बयान देते हुए कहा कि “रोहित शर्मा बहुत ही शानदार हैं, वे पिछले विश्व कप के दौरान भी इसी तरह रहे थे.वो मैदान पर काफी सक्रिय रहते हैं और खिलाड़ियों को आजादी देते हैं. जब उन्हें लगता है कि इस समय जरुरत है तो वे अपना अनुभव भी साझा करते हैं. उनकी कप्तानी में मुझे खेलना बहुत अच्छा लगता है और मैं बहुत खुश हूँ.”

Advertisment
Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे है जसप्रीत बुमराह

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में दिग्गज पेसर का फॉर्म शानदार रहा है. उनके सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने घुटने टेके हैं. इस विश्व कप में जसप्रीत दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीत चुके हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत को कई बार मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला है.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने बहुत ही कंजूसी के साथ रन खर्चे हैं और प्रति ओवर 4.13 की इकोनॉमी के साथ रन दिए हैं.

यह भी पढ़ें: फाइनल में आखिरी बार नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, अगरकर ने हमेशा के लिए टीम इंडिया से छुट्टी करने का किया फैसला