Even in these 2 old players, there is no shame left, they are out of the Indian team that has been running for 10 years, but they are not retiring.

टीम इंडिया (Team India): हर खिलाड़ी को अपने करियर में कभी न कभी बड़ा फैसला लेना पड़ता है कि उसमें अभी कितना क्रिकेट बची है और उसे कब संन्यास लेना है। एशियन खिलाड़ी हमेशा देर से संन्यास लेते है और ये ट्रेंड बहुत समय से चल आ रहा है।

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनकी टीम में जगह भी नहीं बन सकती है और वो टीम इंडिया (Team India) के प्लान में शामिल भी नहीं है फिर भी वो संन्यास नहीं लेते है।

Advertisment
Advertisment

मोहित शर्मा और पीयूष चावला बहुत समय से टीम इंडिया से बाहर

रत्ती भर भी इन 2 बूढ़े खिलाड़ियों में नहीं बची शर्म, करीब 10 साल से चल रहे टीम इंडिया से बाहर, फिर भी नहीं लेते संन्यास  1

इस आर्टिकल में ऐसे ही दो भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने भारत के लिए आखिर बार लगभग एक दशक पहले कोई मैच खेल था लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन ये पता होने के बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिल सकता और उनकी उम्र भी ज्यादा हो गई है, वो संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे है। ये खिलाफ कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और पीयूष चावला है।

टीम इंडिया के लक्की चार्म थे पीयूष चावला

पीयूष चावला (Piyush Chawla) टीम इंडिया की दो वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे है। लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में वापसी करना का मौका नहीं मिला है। वहीं अगर पीयूष के करियर की बात करें तो उन्होंने, टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 3 मैच की 6 परियों में लगभग 38 की एवरेज और 70 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 7 विकेट ही लिए है।

जबकि वनडे में उन्होंने भारत के लिए 25 मैच की 25 परियों में 34 की औसत और 41 के स्ट्राइक रेट से 32 विकेट चटकाए है। जबकि टी 20 में पीयूष ने 37 की औसत और लगभग 7 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए है।

Advertisment
Advertisment

मोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए दो बार वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिसा रहे है। जिसमें उन्होंने मिला जुला प्रदर्शन किया था। लेकिन मोहित ने इंटरनेशनल से ज्यादा अपना नाम आईपीएल में कमाया है।

ऐसा रहा है मोहित शर्मा का करियर

अगर मोहित के करियर की बात करें, तो मोहित ने टीम।इंडिया के लिए 26 वनडे मैच खेला है जी की 25 परियों में 32 की एवरेज और 36 के स्ट्राइक रेट से 31 विकेट लिए है। जबकि टी 20 क्रिकेट में उन्होंने 8 मैचों में 30 के एवरेज और 8 की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए है।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ICC ने किया ऐलान, 1 मार्च को भारत-पाकिस्तान मुकाबला, इन 3 टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया